झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: प्रतिनियुक्ति स्थल पर डॉक्टर्स गायब, कार्रवाई की तैयारी में प्रशासन - सिविल सर्जन रांची

रांची के सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त कई डॉक्टर्स और कम्युनिटी हेल्थ वर्कर्स अनुपस्थित पाए जा रहे हैं. बार-बार सिविल सर्जन के माध्यम से निर्देश भेजे जाने के बाद भी वे मौजूद नहीं हैं. ऐसे में अब जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है.

doctors and community health workers found absent at duty in ranchi
रांची: प्रतिनियुक्ति स्थल पर मौजूद नहीं डॉक्टर्स और कम्यूनिटी हेल्थ वर्कर्स, कार्रवाई की तैयारी में प्रशासन

By

Published : Apr 26, 2021, 2:13 PM IST

रांची:झारखंड कीराजधानी वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में है. आपदा की इस घड़ी में अनुपस्थित रहने और अपने फर्ज से मुकरने वाले 51 कम्युनिटी हेल्थ वर्कर्स और 5 चिकित्सकों को आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 56 के तहत 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण सौंपने को कहा गया है. सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त कई डॉक्टर्स और कम्युनिटी हेल्थ वर्कर्स लगातार अनुपस्थित पाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-झारखंड: सिर्फ 10 दिन में मिले 50 हजार नए मरीज, यही रफ्तार रही तो जून तक हो जाएंगे कोरोना के 5 लाख केस

5 चिकित्सकों को शो कॉज नोटिस भेजा गया है. बताते चलें कि डॉक्टर शिशिर विनायक, डॉ. अनीता कुमारी, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. सीमा प्रकाश, डॉ. प्रमोद राज को नोटिस भेजा गया है. इसके साथ ही एक चिकित्सक डॉ. कृति त्रिपाठी और एक कम्युनिटी हेल्थ वर्कर पूर्णिमा पर अनुपस्थिति के चलते प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details