रांची:साइबर अपराधी हर दिन किसी न किसी को अपना निशाना जरूर बनाते हैं, चाहे छोटी ठगी हो या फिर बड़ी. साइबर अपराधी हर दिन इसी ताक में रहते हैं कि किसी न किसी को अपने जाल में फंसा कर उनकी गाढ़ी कमाई उड़ा ली जाए. ताजा मामला रांची के हिंदपीढ़ी में रहने वाले एक डॉक्टर दंपति का है, डॉक्टर दंपति से घर किराए के नाम पर साइबर अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली.
ये भी पढ़ें:Jharkhand Cyber Crime: रांची में साइबर ठग गिरोह का खुलासा, लकी ड्रॉ और ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी
क्या है पूरा मामला:रांची के हिंदपीढ़ी के मल्लाह टोली के रहने वाले डॉ खुर्शीदा आलम और उनके पति डॉ मोजिब आलम से साइबर ठगों ने किराए का मकान लेने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली. डॉक्टर दंपति खूंटी के सरकारी अस्पताल में कार्यरत हैं. मामले को लेकर डॉक्टर खुर्शीदा ने रांची के हिंदपीढ़ी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. खुर्शीदा ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने एक साइट पर मकान किराए पर लगाने के लिए घर का फोटो और मोबाइल नंबर डाला था. 20 जनवरी को एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर फोन किया, उसने खुद को आर्मी का अधिकारी बताया. इसके बाद उसने उनके पति से बात की और मकान किराए पर लेने की इच्छा जतायी. किराया फाइनल होने के बाद, तथाकथित आर्मी अफसर में डॉक्टर से कहा कि वे कुछ पैसे उनके उसके अकाउंट में भेजे ताकि उसके बाद वह एडवांस किराए की रकम को भेज सकें.