झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बक्सर डीएम का सफेद झूठ! महादेवा घाट पर 48 नहीं 71 लाशों का हुआ पोस्टमार्टम - Post mortem of 71 corpses

बक्सर जिले के महादेवा घाट पर मिले शवों को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर का सफेद झूठ पकड़ा गया है. जिस सच के आंकड़े को डीएम छिपाते रहे आखिरकार वो सामने आ ही गया.

Post mortem of 71 corpses
महादेव घाट

By

Published : May 11, 2021, 7:55 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में चौसा ब्लॉक के महादेवा घाट पर मिली लाशों को लेकर बक्सर के जिलाधिकारी इस बात से इनकार करते रहे की लाशों की संख्या 30 से ज्यादा है. लाशों की संख्या को लेकर बक्सर के डीएम लगातार झूठ बोलते रहे और सच के आंकड़े को छिपाते रहे.

बक्सर के डीएम का बयान

ये भी पढ़ें-झारखंड के साथ इन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कम हो रहे कोरोना के मामले, ठीक होने वालों की बढ़ी संख्या

बक्सर डीएम ने छिपाया सच
अब खुद बक्सर के डीएम ने इस बात की जानकारी दी है कि बक्सर के महादेवा घाट पर जो लाशें मिली हैं, उनका पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है. सरकारी अभिलेख में बक्सर डीएम ने जिन लाशों के पोस्टमार्टम की संख्या को अंकित करवाया है वह 71 हैं. बड़ा सवाल ये है कि आखिर डीएम इस सच को छिपा क्यों रहे थे.

प्रेस विज्ञप्ति

सवालों के घेरे में जिलाधिकारी
महादेवा घाट पर लाशों के तैरते होने की सूचना मिलने के बाद सबसे पहले ईटीवी भारत ने इस खबर को उठाया था और ईटीवी भारत ने ही डीएम को इसकी सूचना भी दी थी. हालांकि, डीएम इस बात से इनकार करते रहे कि लाशों की संख्या 30 से ज्यादा है लेकिन रात में 71 लाशों का पोस्टमार्टम करा कर के खुद डीएम ने इसकी रिपोर्ट भी जारी की है.

बक्सर डीएम अमन समीरने पहले कहा था कि ''बक्सर की लाशें तो घाट पर जलाई जा रही है. यहां मिलने वाली लाशें जलप्रवाह के माध्यम से बहकर आयी हैं. आज सुबह में करीब 30 की संख्या में लाशें बहकर चौसा घाट पहुंची हैं. यथासंभव सम्मान के साथ शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है."-अमन समीर, जिलाधिकारी, बक्सर

ये भी पढ़ें-शादी विवाह समारोह पर कोरोना ने कसा शिकंजा, व्यवसायी झेल रहे हैं आर्थिक नुकसान

शव मिलने का नहीं थम रहा सिलसिला
गंगा नदी में शव के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. बक्सर और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के बाद अब उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत नरही थाना क्षेत्र स्थित सुहाव ब्लॉक के 60 के डेरा गंगा घाट पर लगभग एक दर्जन शव मिले हैं. इस मामले पर अब तक उत्तर प्रदेश प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया है. बक्सर के महादेव घाट पर 4 दर्जन से अधिक लाशें एक किलोमीटर के दायरे में बिखरी पड़ी थी. कई लाशों को कुत्ते नोचकर खा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details