रांचीः जिला अवर निबंधक अविनाश कुमार को सरकार ने हटा दिया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में तत्काल योगदान देने का निर्देश दिया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अधिसूचना जारी की है.
पिछले पिछले दिनों राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कई अधिकारियों पर कार्रवाई की है. रांची जिला अवर निबंधक अविनाश कुमार को हटाए जाने के विषय में सूत्रों की मानें तो ऊपरी स्तर से ही विभाग को आदेश मिला जिसके बाद इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है.
पत्र में इस निर्णय के पीछे प्रशासनिक कारण बताया गया है राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार भ्रष्टाचार के मामले में तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दे रहे हैं.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मुख्यमंत्री के पास है