झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय के साथ जिलाध्यक्षों की बैठक, पार्टी को मजबूत करने को लेकर बनाई जा रही रणनीति - रांची न्यूज

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में जिलाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में जिलास्तर पर संगठन की कार्ययोजना की समीक्षा की जा रही है. इसके साथ ही राज्य में संगठन को मजबूत करने की रणनीति बनाई जा रही है.

Jharkhand Congress incharge Avinash Pandey
झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय के साथ जिलाध्यक्षों की बैठक

By

Published : Jan 30, 2022, 2:13 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 2:28 PM IST

रांचीःझारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय तीन दिवसीय दौरा पर रांची पहुंचे हैं. झारखंड दौरे के दूसरे दिन यानी रविवार को पार्टी कार्यालय में विधायकों के साथ साथ जिलाध्यक्षों, जिला सचिवों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में प्रदेश में पार्टी और संगठन को मजबूत करने की रणनीति तैयार की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःकॉमन मिनिमम प्रोग्राम के साथ चलेगी हेमंत सरकार, प्रभारी अविनाश पांडेय के सामने छलका कांग्रेस नेताओं का दर्द

कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में स्थित जेपी चौधरी सभागार में बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में जिलाध्यक्ष, जिला सचिव, विधायक और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं. इन नेताओं से संगठन की ताकत, कमजोरी, गठबंधन सरकार को लेकर आम जनता के विचार आदि विषयों पर फीडबैक लिया जा रहा है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सह प्रभारी उमंग सिंगार, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप यादव, कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा भी उपस्थित हैं.

देखें पूरी खबर


बताया जा रहा है कि रविवार को दिनभर बैठक चलेगी और जिलास्तर पर समीक्षा कर रणनीति तैयार की जा रही है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि पार्टी की सदस्यता अभियान, महंगाई के खिलाफ जनजागरण अभियान, जनता से किये वादे को कैसे जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाए और अगले 60 दिन के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है.

कांग्रेस झारखंड के कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने कहा कि नए प्रभारी संगठन को मजबूत करने के लिए जिस तरह शुरुआती दिनों से ही काम करना शुरू कर दिए हैं. इससे साफ है कि संगठन को और मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि इससे संगठन में एक नया आयाम जुड़ेगा.

Last Updated : Jan 30, 2022, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details