रांची: झारखंड राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में राजद के जिलाध्यक्ष और जिला सचिवों की अहम बैठक हुई (RJD Meeting in Ranchi). यह बैठक राजद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रदेश महासचिव संजय प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान और वरीय नेता अनिता यादव भी मौजूद थे. इसके अलावा मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी बैठक में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें:झारखंड का सियासी तापमान बढ़ा, दिनभर चलेगा बैठकों का सिलसिला
इस बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए एक-एक जिलाध्यक्ष से विधानसभावार फीडबैक लिया गया और सभी जिलाध्यक्षों को यह निर्देश दिया गया कि वह विधानसभा चुनाव को सामने रखकर अपनी-अपनी तैयारी करें. बैठक के बाद राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि जनवरी से विधानसभावार सम्मेलन होगा, जिसमें राज्य के बड़े नेताओं के साथ-साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शिरकत करेंगे. संजय सिंह यादव ने कहा कि 2024 का विधानसभा चुनाव, पार्टी पूरी गंभीरता से लड़ेगी.
राजद के जिलाध्यक्ष और जिला सचिवों की अहम बैठक, कई मुद्दों पर हो रही है चर्चा - रांची न्यूज
राष्ट्रीय जनता दल के रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष और जिला सचिवों की अहम बैठक हो रही है (RJD Meeting in Ranchi). पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह यादव की अध्यक्षता में बैठक चल रही है. जिसमें मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी शामिल हुए हैं.
बैठक के बाद झारखंड के श्रम संसाधन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि संगठन विस्तार के लिए जनवरी से पार्टी का अभियान चलेगा. उन्होंने कहा कि इसका लक्ष्य पार्टी को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार करना है. राज्य में निकाय चुनाव को लेकर सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि यह चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा है. बावजूद इसके गठबंधन के सभी दल जिस उम्मीदवार को समर्थन करेंगे सभी उनका समर्थन करेंगे.
वर्तमान राजनीति परिदृश्य पर और मुख्यमंत्री की कल पूछताछ के लिए ईडी द्वारा तलब किये जाने के सवाल पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि राज्य में सरकार ठीक से चल रही है और आगे भी सरकार चलती रहेगी. मालूम हो, राष्ट्रीय जनता दल के कई नेता अगले विधानसभा चुनाव में हकमारी बर्दाश्त नहीं करने, ज्यादा से ज्यादा विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने सहित कई तरह की बातें करते रहे हैं.