रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. कलक्ट्रेट में मंगलवार को आयोजित इस बैठक में सांसद, विधायकों के प्रतिनिधि, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, कस्तूरबा गांधी अवासीय विद्यालयों के वार्डन उपस्थित थे.
बैठक में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, झारखंड आवासीय विद्यालय बालिका विद्यालयों के कक्षा छः में नव नामांकन के लिए प्रखंडवार प्रस्तावित सूची पर विचार-विमर्श किया गया. वहीं सूची का अवलोकन करते हुए समिति ने विभिन्न प्रखंडों से वर्गवार आए 844 बालिकाओं की सूची को अप्रूवल किया.