रांची: जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने थोक उर्वरक विक्रेताओं के साथ शुक्रवार को बैठक की, जिसमें थोक विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिया गया कि यूरिया की बिक्री निर्धारित एमआरपी दर से कम दर पर ही खुदरा विक्रेताओं को किया जाए. ताकि खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से किसानों को यूरिया निर्धारित दर पर सुलभ रूप से पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सके.
जमाखोरी और कालाबाजारी पर होगी कार्रवाई
थोक उर्वरक विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिया गया कि उर्वरकों की जमाखोरी एवं कालाबाजारी किए जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 में निहित प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उनका लाइसेंस निलंबित या रद्द की जा सकती है.
उर्वरक भंडार का सत्यापन करने के लिए जांच दल का गठन
जिला कृषि पदाधिकारी की तरफ से सभी थोक विक्रेताओं के उर्वरक भंडार का सत्यापन करने के लिए जांच दल गठित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही 3 दिनों के अंदर इसका सत्यापन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश भी जिला कृषि पदाधिकारी की तरफ से दिया गया. प्रत्येक जांच दल में कम से कम तीन पदाधिकारी शामिल होंगे.