रांची:अयोग्य होने के बावजूद राशन कार्ड बनवाकर राशन का उठाव करने वाले 37 लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए फर्जी राशन कार्डधारियों को नोटिस जारी किया है.
रांची: अयोग्य राशन कार्डधारियों पर कार्रवाई, सूद समेत राशन लौटाने का आदेश - अयोग्य राशन कार्यधारियों के खिलाफ रांची जिला प्रशासन ने कार्रवाई की
रांची जिला प्रशासन ने फर्जी और अयोग्य राशन कार्डधारियों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इस क्रम में शुक्रवार को 37 लोगों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की है. सभी को एक सप्ताह के अंदर उठाव किये गये खाद्यान्न सूद समेत राशि जमा करने का आदेश नोटिस के माध्यम से दिया गया है.
रांची जिला प्रशासन ने फर्जी और अयोग्य राशन कार्डधारियों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इस क्रम में शुक्रवार को 37 लोगों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की है. सभी को एक सप्ताह के अंदर उठाव किये गये खाद्यान्न सूद समेत राशि जमा करने का आदेश नोटिस के माध्यम से दिया गया है. अगर एक सप्ताह के अंदर राशि जमा नहीं की जाती है, तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. जिले के स्पेशल शेड्यूलिंग ऑफिसर और डिस्टिक सप्लाई ऑफिसर ने 37 लोगों को इस संबंध में नोटिस भेजकर जवाब देने को कहा है.
शहरी क्षेत्र के 25 और ग्रामीण क्षेत्र के 12 अयोग्य राशन कार्डधारियों को नोटिस जारी किया गया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रता नहीं रखने वाले वैसे लोग जो राशन कार्ड बनवा कर खाद्यान्न सामग्री का उठाव कर रहे थे. इन्हें पूर्व में ही राशन कार्ड सरेंडर करने को कहा गया था, जिसके विरुद्ध अब तक 1600 लोगों ने अपने-अपने राशन कार्ड सरेंडर किए थे. हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कार्ड सरेंडर नहीं किया है. तय समय सीमा में कार्ड सरेंडर नहीं करने पर 37 लोगों को चिंहित कर सूद समेत राशि जमा करने का आदेश दिया गया है. ऐसे लोगो जो अयोग्य हैं. जिन्होंने अब तक अपना राशन कार्ड सरेंडर नहीं किया है, उनके विरूद्ध भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.