झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में पीडीएस दुकानदार को किया गया सस्पेंड, डुप्लीकेट राशन कार्ड से कालाबाजारी करने पर हुई कार्रवाई

जन वितरण प्रणाली में कालाबाजारी के खिलाफ रांची जिला प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को एक और पीडीएस दुकानदार को निलंबित कर दिया गया है. डुप्लीकेट राशन कार्ड से कालाबाजारी करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है.

PDS shopkeeper suspended in Ranchi
रांची में पीडीएस दुकानदार को किया गया सस्पेंड

By

Published : May 22, 2020, 10:23 PM IST

रांची: राजधानी के ओरमांझी प्रखंड के हेंदेबिली पंचायत में जन वितरण प्रणाली की दुकान चला रहे छेकन पाहन को डुप्लीकेट राशन कार्ड से कालाबाजारी करने के आरोप में निलंबित किया गया है. साथ ही स्पष्टीकरण की मांग की गई है. कार्डधारी और पीडीएस दुकानदार की मिलीभगत से अनाज की कालाबाजारी की जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच की गई. इसमें अनियमितता पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है.

जांच के क्रम में छेकन पाहन की दुकान से संबंधित कार्डधारियों के विषय में पूछताछ करने पर पता चला कि 16 राशन कार्डधारी वैसे हैं, जिनके पास डुप्लीकेट राशन कार्ड है. जबकि दुकानदार द्वारा पहले दोहरे राशन कार्ड बारे में किसी भी तरह की सूचना विभाग को नहीं दी गई थी, जबकि विभाग से कई बार ऐसी सूचना की मांग की जा चुकी है. पहले भी सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों से अयोग्य, बोगस, दोहरा कार्ड, लापता लोगों की जानकारी की मांग की गई है, लेकिन छेकन पाहन ने सूचना उपलब्ध नहीं कराई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details