झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ध्वनि प्रदूषण पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन की पहल, रात में लाउडस्पीकर बजाने पर रोक - ध्वनि प्रदूषण

रांची में ध्वनि प्रदूषण पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने रात में लाउडस्पीकर नहीं बजाने का आदेश जारी किया है. लाउडस्पीकर बजाने के लिए एक समय सीमा तय कर दी गई है. आदेश के उल्लंघन पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की बात कही है.

ध्वनि प्रदूषण पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन ने दिए आदेश

By

Published : Aug 26, 2019, 12:17 PM IST

रांचीः ध्वनि प्रदूषण पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन ने रात रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर नहीं बजाने का आदेश जारी किया है. इस दौरान होटल और सार्वजनिक स्थानों पर भी लाउडस्पीकर बजाने पर रोक रहेगी. वहीं, लोगों को विशेष आयोजनों में लाउडस्पीकर बजाने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.

देखें पूरी खबर


वहीं धार्मिक स्थलों पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक 55-65 डेसीबल से अधिक ध्वनि में लाउडस्पीकर नहीं बजाने के आदेश दिए गए हैं. इसका सख्ती से पालन करने के लिए सभी थानों को निर्देश दिया गया है. इसकी मॉनिटरिंग एसडीओ, एसएसपी और ट्रैफिक एसपी करेंगे.

ये भी पढ़ेंं- रांचीः मासूम की मौत के 2 महीने बाद जागा प्रबंधन, मॉल में लगाया सेफ्टी नेट


साथ ही सप्ताह में एक बार झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद ध्वनि प्रदूषण की जांच करेगी. वहीं प्रेशर होर्न और साइलेंसर फ्री बाइक के इस्तेमाल पर भी रोक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं. अगर इन निर्देशों का उल्लंघन होता पाया जाएगा, तो मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details