रांचीः भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. रथ यात्रा में मेले के आयोजन को लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन की बैठक हुई. जिसमें विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया गया. रथ मेला में ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नौशाद आलम ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. आला अधिकारियों के निर्देश अनुसार सारी तैयारियां की जा रही है. उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और सिविल ड्रेस में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से भी मेला परिसर की निगरानी की जाएगी. बैठक के दौरान मंदिर न्यास समिति के सदस्यों द्वारा सुरक्षा से संबंधित बातें रखी गई. जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने आवश्यक व्यवस्था करने की बात कही.