रांचीः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देश भर में लॉकडाउन है. आपात स्थिति है ,जरूरतमंदों के बीच मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर शासन- प्रशासन जुटा हुआ है. तो वहीं इस मुश्किल की घड़ी में कई समाजसेवी संस्था भी आगे आकर गरीबों के बीच भोजन मुहैया करवा रहे हैं .
ऐसे लोगों को ईटीवी भारत का सलाम, कोरोना महामारी से लड़ने के लिए बन रहे हैं मददगार - ऐसे लोगों को ईटीवी भारत का सलाम कोरोना महामारी से लड़ने के लिए बन रहे हैं मददगार
रांची में कहीं दाल भात केंद्र चलाए जा रहे हैं तो कहीं अनाज बांटे जा रहे हैं. इधर लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक दिन बाबा राइस मिल की ओर से हर शाम रिम्स कैंपस में मरीजों के करीब 400 परिजनों को को खाना खिलाया जा रहा है.
रामनवमी के दिन बाबा राइस मिल से जुड़े लोगों ने मरीजों के बीच पूड़ी-सब्जी और हलवा वितरित किया गया. वहीं मरीजों के लिए खिचड़ी की व्यवस्था की गई थी. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने को लेकर बैरकेटिंग की गई थी. यहां जागरूकता की कमी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने को लेकर परेशानी दिखी. लोग समझने को तैयार ही नहीं हो रहे थे.
ईटीवी भारत का सलाम
ऐसे ही विकट परिस्थिति में सेवा भाव से काम करने वाले लोग दिखते हैं और जरूरतमंदों के लिए ऐसे लोग किसी मसीहा से कम नहीं होते हैं. ईटीवी भारत ऐसे संस्थाओं ,लोगों और जरूरतमंदों के लिए आगे आनेवाले उन तमाम समाजसेवियों को सलाम करता है.