रांची:मत्स्य पालन विभाग द्वारा राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्य पालक किसानों को मछली जीरा बांटने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विधायक राजेश कश्यप ने 100 किसानों के लगभग 11,000 मछली का जीरा बांटा. विधायक राजेश कश्यप की अगुवाई में मत्स्य पालन विभाग कार्यालय के पास यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. सभी मत्स्य पालकों को चारा भी दिया गया.
ये भी पढ़ें: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मामले को लेकर गवर्नर से मिले स्पीकर, कहा-ली जा रही है लॉ एक्सपर्ट से सलाह
लॉकडाउन के चलते इनदिनों मत्स्य पालकों की आर्थिक स्थिति अधिक गड़बड़ हो गई है. इसको लेकर विधायक द्वारा मत्स्य विभाग के साथ मिलकर किसानों की मदद की गई. लगभग 11000 मछली का जीरा इन किसानों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया. किसान मछली का जीरा पाकर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे.
नामकुम प्रखंड के किसानों को मिली मदद
नामकुम प्रखंड के लगभग 100 किसानों को यह जीरा उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम के पूर्व में दीपक जलाकर इसकी शुरुआत की गई और विभाग के अधिकारी सहित सभी किसान इस दौरान शामिल हुए और मछली का जीरा हासिल किया.