रांचीः झारखंड की लोकसभा सीट पर सभी राजनीतिक दलों की नजर है. 2019 के लोकसभा चुनाव में 14 में से 12 सीटें जीतने में सफल रही भाजपा-आजसू जहां पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है. वहीं इन्हें रोकने के लिए बनी भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन यानी I.N.D.I.A. में सबकुछ ठीक नहीं दिख रहा है.
राजद द्वारा चार सीटों की मांग के बाद अब जदयू ने भी झारखंड में लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. ऐसे में कहीं ना कहीं बड़े भाई की भूमिका में रह रहे झामुमो-कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. I.N.D.I.A गठबंधन के प्रमुख घटक दल राजद ने दो टूक लहजे में कहा है कि वो हर हाल में चार सीटों पर झारखंड में चुनाव लड़ेगा, इसके लिए प्रदेश स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. राजद प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार के अनुसार पार्टी की प्रदेश इकाई ने पलामू, चतरा, कोडरमा और गोड्डा में चुनाव लड़ने का फैसला कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को इससे अवगत करा दिया है.
I.N.D.I.A गठबंधन में किच-किच जारीः लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है सीटों को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन के अंदर किच-किच शुरू हो गया है. जानकारों के अनुसार पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आने के बाद और तेज होगा. पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में दो सीटों पर राजद ने चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा था. इधर कांग्रेस के अंदर 9 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन के अंदर दोस्ताना संघर्ष ना हो इसका प्रयास करने में जुटी है. इसके बाबजूद अगर परिस्थिति इस तरह की बनती है तो कुछ सीटों पर दोस्ताना संघर्ष होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस नेता प्रदीप बलमुचू का मानना है कि जदयू अगर लोकसभा चुनाव लड़ती है तो गठबंधन के साझेदार होने के नाते सीट देनी होगी, जिसके लिए फार्मूला तैयार करना पड़ेगा.