रांचीः टैक्स कलेक्शन एजेंसी को लेकर मेयर और नगर आयुक्त के बीच उठा विवाद खत्म नहीं हो पा रहा है. आलम यह है कि मेयर आशा लकड़ा ने गुरुवार को इस विवाद को सुलझाने के लिए निगम सभागार में बैठक आहूत की थी, लेकिन नगर आयुक्त की ओर से मेयर के निर्देश को दरकिनार कर दिया गया और वह बैठक में नहीं पहुंचे.
इस वजह से मेयर ने बैठक को स्थगित कर फिर से शुक्रवार को बैठक बुलाई है. दरअसल टैक्स कलेक्शन के लिए श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ नगर निगम के करारनामा को लेकर मेयर और निगम पदाधिकारियों के बीच लगातार विवाद चल रहा है.
इसको लेकर मेयर ने उप नगर आयुक्त को शॉ कॉज भी किया था, जिसका उन्होंने जवाब नहीं दिया. साथ ही नगर आयुक्त से करारनामा के दस्तावेज की भी मांग की गई थी और बैठक आहूत की गई थी, लेकिन नगर आयुक्त का मेयर ने घंटों इंतजार किया.
इस दौरान मेयर ने उन्हें फोन भी किया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ था. ऐसे में मेयर ने बैठक को स्थगित कर फिर से बैठक बुलाई है, लेकिन इससे यह साफ हो गया है कि मेयर के निर्देश का नगर आयुक्त की ओर से तरजीह नहीं दी गई.