रांचीः खेलगांव थाना क्षेत्र के डुमरदगा में रास्ता रोके जाने को लेकर एक बार फिर सेना के जवान और स्थानीय लोग आमने-सामने हो गए. दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की टीम ने किसी तरह मामला सुलझा कर दोनों पक्षों के बीच विवाद को शांत करवाया. दरअसल सेना की ओर से रास्ता बंद किए जाने को लेकर कराए जा रहे निर्माण कार्य को स्थानीय लोगों ने शनिवार को ढहा दिया.
स्थानीय लोगो के अनुसार किसी भी हालत में रास्ता बंद नहीं करने दिया जाएगा. विवाद बढ़ने की सूचना मिलने के बाद खेलगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों को हटाया. विरोध को देखते हुए सेना ने निर्माण कार्य को बंद कर दिया.
बताया जा रहा है कि डुमरदगा से सुगनू, लालगंज, खटंगा और टाटीसिल्वे समेत अन्य जगहों पर जाने के लिए आर्मी पिकेट्स के पास से एक रास्ता खुला हुआ है. इस रास्ते को लेकर अक्सर सेना पर स्थानीय लोग आमने सामने आ जाते हैं.
रास्ता बंद करने का सेना ने किया प्रयास