रांची:केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मोरहाबादी ऑक्सीजन पार्क स्थित वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर की क्षतिग्रस्त प्रतिमा का अवलोकन किया. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त करनेवालों के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान कहा कि शहीदों की प्रतिमा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
प्रतिमा निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी का भी आरोप
प्रतिनिधिमंडल ने प्रतिमा निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का भी आरोप लगाया. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इसमें किसी को उपकृत किया गया है. इस दौरान सभी लोगों ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी और प्रतिमा निर्माण कार्य को जल्द कराने की मांग की.