झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी में कार्यकर्ताओं से की जा रही है रायशुमारी, चार प्रमंडलों के विधानसभा सीटों पर हो रहा मंथन - रांची में टिकटों को लेकर बीजेपी में मंथन

झारखंड विधानसभा चुनाव में टिकटों को लेकर बीजेपी ने मंथन शुरु कर दिया है. इसे लेकर बीजेपी मुख्यालय के अलावा दो जगहों पर पार्टी के कई दिग्गज किस उम्मीदवार को टिकट मिलना चाहिए उसपर चर्चा करने में जुटे हुए हैं.

बीजेपी में टिकटों पर मंथन

By

Published : Nov 5, 2019, 4:17 PM IST

रांची:झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ बीजेपी में रायशुमारी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसे लेकर बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर समेत दो अन्य जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं से संभावित उम्मीदवारों के नाम को लेकर रायशुमारी की जा रही है.

देखें पूरी खबर

बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर में पलामू प्रमंडल के संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की जा रही है. वहीं, अरगोड़ा इलाके के एक बैंक्वेट हॉल में दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र में आने वाले विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशियों के नाम को लेकर रायशुमारी हो रही है, जिसमें बीजेपी विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी नंदकिशोर यादव समेत अन्य नेता मौजूद हैं, जबकि बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर के पास उत्तरी छोटानागपुर के अलग-अलग विधानसभा इलाकों में संभावित उम्मीदवारों के नाम को लेकर भी रायशुमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:-JMM और कांग्रेस के बीच इन सीटों को लेकर फंसा पेंच, हेमंत सोरेन के साथ आरपीएन सिंह और उमंग सिंघार की बैठक रही बेनतीजा

बीजेपी प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष ज्योतिरेश्वर सिंह ने बताया कि बीजेपी में यह परंपरा पुरानी है कि संभावित उम्मीदवारों के नाम को लेकर रायशुमारी की जाती है. उन्होंने कहा कि इसके बाद यह सारे नाम पार्टी के मुख्यालय जाएंगे और फिर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. दरअसल, अलग अलग विधानसभा इलाके से आए नेताओं से 3-3 नाम लिए जा रहे हैं, जिसके आधार पर एक पर अंतिम फैसला किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details