रांची:झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ बीजेपी में रायशुमारी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसे लेकर बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर समेत दो अन्य जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं से संभावित उम्मीदवारों के नाम को लेकर रायशुमारी की जा रही है.
बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर में पलामू प्रमंडल के संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की जा रही है. वहीं, अरगोड़ा इलाके के एक बैंक्वेट हॉल में दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र में आने वाले विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशियों के नाम को लेकर रायशुमारी हो रही है, जिसमें बीजेपी विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी नंदकिशोर यादव समेत अन्य नेता मौजूद हैं, जबकि बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर के पास उत्तरी छोटानागपुर के अलग-अलग विधानसभा इलाकों में संभावित उम्मीदवारों के नाम को लेकर भी रायशुमारी की जा रही है.