रांचीःदुनिया भर में आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इसके लिए जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और नारी सम्मान के लिए उनको समर्थन दिया जा रहा है. लेकिन छत्तरपुर की महिला विधायक पुष्पा देवी को अपनी आवाज उठाने के लिए विधानसभा के सामने धरने पर बैठना पड़ा. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के हस्तक्षेप से उनका गुस्सा शांत हो गया और उन्होंने धरना खत्म कर दिया. इधर सोमवार को सदन में भी नारी शक्ति की गूंज सुनाई दी. यहां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सदन में चर्चा हुई. महिला विधायकों ने सदन में प्रदेश की महिलाओं से जुड़े तमाम मुद्दों को उठाया. खास तौर से विधायक दीपिका पांडे ने सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण की मांग की. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश समेत पूरे देश की महिलाओं को शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें-स्वावलंबी नारीः एलबिना ने खेती में हासिल किया मुकाम, केंद्रीय कृषि मंत्री से मिला सम्मान
दरअसल, इन दिनों विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र 2021 में प्रदेश से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा चल रही है. इधर अपने विधानसभा क्षेत्र से अवर निबंधन कार्यालय को हटाकर हुसैनाबाद में किए जाने से नाराज महिला विधायक पुष्पा देवी का सोमवार को गुस्सा फूट पड़ा. नाराज विधायक सदन की कार्यवाही से बाहर निकल गईं और विधानसभा गेट पर धरना देने बैठ गईं. वे हाथों में तख्ती लिए सरकार के फैसले का विरोध जता रहीं थीं. हालांकि पुष्पा देवी को पार्टी के अन्य विधायकों का साथ नहीं मिला, वे अकेले ही गेट पर काफी देर तक धरना देतीं रहीं. नाराज विधायक पुष्पा देवी का कहना था कि न तो उनके क्षेत्र में सीओ कार्यरत हैं और न ही बीडीओ, जबकि छत्तरपुर अनुमंडल क्षेत्र है. सरकार द्वारा रजिष्ट्री ऑफिस भी हटा दिया जा रहा है. इससे यहां के लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. इस बीच काफी देर तक धरने पर बैठी महिला विधायक को अफसरों ने मनाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. बाद में स्पीकर के आदेश पर मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल, बीजेपी से बिरंची नारायण धरना स्थल पर पहुंचे और स्पीकर का आग्रह बताया. इस पर आखिरकार नाराज महिला विधायक मान गईं. सदन की ओर से उनकी मांगों पर आश्वासन दिया गया और उनके क्षेत्र के विकास के लिए भरोसा दिलाया गया.
विधायक पुष्पा देवी ने सीएम को ट्विटर पर किया रिप्लाई महिला सुरक्षा पर भी ध्यान दीजिए मुख्यमंत्री महोदय, हालात हो रहे बदतरः पुष्पा देवी
छत्तरपुर विधायक पुष्पा देवी ने राज्य में महिला सुरक्षा की चिंताजनक स्थिति पर मुख्यमंत्री का भी ध्यान खींचा. उन्होंने सीएम के ट्वीट पर रिप्लाई कर कहा कि मुख्यमंत्री जी राज्य में महिला सुरक्षा की स्थिति बदतर होती जा रही है. इस पर भी ध्यान दीजिए. इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर राज्य की महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुभकामना दी. उन्होंने ट्वीट किया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी माताओं, बहनों और बेटियों को अनेक-अनेक बधाई एवो शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें-महिला दिवस स्पेशल:बरबट्टी के कारोबार से पहाड़िया महिलाएं हो रहीं स्वावलंबी, आत्मनिर्भर भारत का सपना कर रहीं साकार
सदन में गूंजी नारी की आवाज, पुरुषों ने भी मिलाया सहयोग का सुर
रांचीः 8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पूरी दुनिया में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान भी महिला विधायक महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उनके तमाम मुद्दों को उठा रहीं हैं. इस बीच कांग्रेस की विधायका दीपिका पांडे ने झारखंड की पूर्व सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूर्व की डबल इंजन की सरकार के समय में महिलाओं के साथ-साथ दलित पिछड़े कमजोर सभी वर्गों को अपने अधिकारों से वंचित रहना पड़ा. उन्होंने कहा कि सालों से जिनके साथ अन्याय होता रहा है, उनको न्याय दिलाएंगे.
सरकार संवेदनशीलः दीपिका पांडेदीपिका पांडे ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य की जो अनुबंधित महिलाकर्मी हैं, राज्य की आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, रसोइया, आशा हैं, इन सबकी संख्या तकरीबन 3 लाख है उन लोगों को आज का दिन समर्पित करती हूं और भरोसा दिलाती हू़ कि हमारी सरकार इनकी मांगों पर संवेदनशील है और महिलाओं की मांगों को पूरा करेगी. साथ ही मांग की कि 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मांग करती हूं कि महिलाओं को 50% आरक्षण सरकारी नौकरी में दिया जाय.
भारतवर्ष में महिलाओं का स्थान सर्वोपरिः बाबूलाल मरांडीबीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारतवर्ष में महिलाओं का स्थान हमेशा से सर्वोपरि रहा है. यहां नारी की मां शक्ति के रूप में पूजा होती है, धन की देवी लक्ष्मी और ज्ञान की देवी सरस्वती की भी पूजा होती है. वे आज महिला दिवस के शुभ अवसर पर मां-बहनों को शुभकामनाएं देते हैं. वहीं विधायक पूर्णिमा सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर तमाम महिलाओं से कहती हूं कि आप महिलाओं के साथ खड़े रहिए, सबके लिए प्रेरणा बनिए.