रांचीः भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को बजट को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस परिचर्चा में केंद्रीय बजट कैसे पहली बार देश के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, इस विषय पर चर्चा की गयी. भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित परिचर्चा में बुद्धिजीवियों के अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट, शिक्षक, व्यवसायी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस परिचर्चा में यह बताया गया कि कैसे केंद्र सरकार ने भविष्य के सशक्त भारत का बजट बनाया है.
इसे भी पढ़ें- आम बजट 2022-23 में आदिवासी कल्याण मंत्रालय को मिले 8451.92 करोड़, केंद्रीय मंत्री ने जताई खुशी
झारखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष में बना केंद्रीय बजट आजादी के 100 साल पूरे होने पर उभरते भारत की तस्वीर पेश करेगा, इसको लेकर परिचर्चा की गयी. भाजपा अपने आर्थिक प्रकोष्ठ के इस परिचर्चा में केंद्रीय बजट 22-23 कैसे एक सशक्त भारत का विजनरी डॉक्यूमेंट है. परिचर्च में बताया गया कि केंद्र सरकार के द्वारा तैयार बजट का उद्देश्य है कि वर्ष 2047 जब हम अपनी आजादी का स्वर्णिम 100 साल मना रहे होंगे, उस वक्त भारत कैसा होगा इसे लेकर तैयार किया गया है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि ये बजट अगले 5 वर्षों का नहीं बल्कि अगले 25 वर्षों के लिए है.
वहीं बजट परिचर्चा में भाग लेने आए लोगों ने अपनी ओर से कई तरह के सुझाव भी पेश किए. जिसको लेकर चर्चा भी की गयी. बजट की परिचर्चा में प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश, जनजातीय कल्याण मंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदेश प्रवक्ता शिव पूजन पाठक सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस बजट में जिस तरह से युवाओं और किसानों का ध्यान रखा गया है उसे लेकर विशेष रूप से ध्यान दिया गया गया है.