रांची: राज्य के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी समेत विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षक संघ की बैठक हुई. यह बैठक रांची विश्वविद्यालय के एचआरडीसी सभागार में हुई. इस दौरान शिक्षकों के मुद्दों को चिन्हित कर आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई. मौके पर राष्ट्रीय स्तर के शिक्षक संघ से जुड़े तमाम प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
झारखंड में इन दिनों शिक्षक वर्ग काफी समस्याओं से जूझ रहा है. एक तरफ जहां रिटायर्ड शिक्षकों को सातवें वेतनमान के तहत पेंशन नहीं दिया जा रहा है, तो वहीं विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण, शिक्षकों को अतिरिक्त क्लासेस भी लेने पड़ रहे हैं.