झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में जुटे कई राज्यों के स्वास्थ्य प्रतिनिधि, मलेरिया उन्मूलन पर तीन दिनों तक होगी चर्चा - रांची न्यूज

मलेरिया उन्मूलन को लेकर रांची में तीन दिवसीय मंथन कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें कई राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. Discussion on malaria eradication

Discussion on malaria eradication in three day program in Ranchi
मलेरिया उन्मूलन पर चर्चा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 6, 2023, 9:22 AM IST

रांची: वेक्टर जनित बीमारियों में मलेरिया एक प्रमुख बीमारी है. झारखंड सहित कई राज्य इस बीमारी से खासा प्रभावित हैं. ऐसे में मलेरिया उन्मूलन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने के लिए रांची में तीन दिवसीय क्षेत्रीय स्थर का मंथन कार्यक्रम हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज इसका विधिवत उद्घाटन करेंगे. अपर मुख्य सचिव सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह सहित राज्य के स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी भी इसमें भाग लेंगे.

इन राज्यों की मलेरिया उन्मूलन से जुड़ी टीम हो रही है शामिलःहालांकि विधिवत उद्घाटन आज होगा. लेकिन मंथन कार्यक्रम गुरुवार से ही शुरू हो चुका है. इसमें नागालैंड, झारखंड, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, ओडिशा, त्रिपुरा और असम की मलेरिया विभाग की टीम हिस्सा ले रही है. जबकि छत्तीसगढ़ की टीम इस कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से शामिल है.

पहले दिन मलेरिया उन्मूलन की दिशा में देशभर के इन दस राज्यों में चल रही मलेरिया उन्मूलन की गतिविधियों पर चर्चा हुई. इन राज्यों में नवाचार के प्रयोग के बारे में अनुभव साझा किए गए. प्रतिनिधियों ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अपने अपने राज्य में मलेरिया उन्मूलन की दिशा में चल रहे कार्यों की जानकारी दी. वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम भारत सरकार के पदाधिकारियों द्वारा उनके कार्यों की गुणवत्ता में और सुधार के लिए जीएफटीएम के प्रतिनिधियों द्वारा समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये. मलेरिया उन्मूलन की दिशा में कारगर कदम उठाने के लिए भी कई जानकारी एक दूसरे को शेयर किए गए.

मलेरिया उन्मूलन के लिए सभी राज्यों को मिलकर करना होगा कामःमलेरिया उन्मूलन के राष्ट्रीय सलाहकार डॉ सीएस अग्रवाल और संयुक्त निदेशक भारत सरकार डॉ रिंकु शर्मा ने देश से मलेरिया उन्मूलन के लिए मिलकर काम करने का आह्वाहन किया. मंथन में मलेरिया को खत्म करने, स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने, नवाचार, अनुसंधान और स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने पर चर्चा हुई. इससे पूर्व राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी झारखंड डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने मलेरिया को लेकर क्षेत्रीय समीक्षा बैठक की मेजबानी करते हुए कहा कि संपूर्ण भारत से मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य 2030 निर्धारित है. केंद्र और अन्य राज्यों के अनुभव आपस में साझा करने से बेहतर परिणाम की संभावनाएं कई गुणा और बढ़ जाएंगी.

मलेरिया समीक्षा बैठक का विधिवत उद्घाटन आजःमलेरिया को लेकर रीजनल रिव्यू मीटिंग का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री बन्ना गुप्ता होंगे. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह भी शामिल होंगे. कार्यक्रम का समापन शनिवार को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details