रांची: देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दाम पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जाहिर की है. देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी पर भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पिछले महीनों केंद्र सरकार के टैक्स कम करने और झारखंड सहित देश के कई राज्यों द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करने पर चिंता जताई. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने इन राज्यों से केंद्रीय सरकार संग मिलकर काम करने की भी अपील की. इस अपील पर झारखंड में बहस छिड़ गई है.
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्वास्थ्य मंत्री को नहीं मिला बोलने का मौका, मंत्री बन्ना गुप्ता ने जताई नाराजगी, मीटिंग में शामिल नहीं हो सके थे सीएम
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम पर बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चर्चा की. उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम कम करने के लिए केंद्र सरकार ने टैक्स में कटौती की थी. प्रधान मंत्री ने कहा कि केंद्र की ओर से कदम उठाए जाने के बाद भी झारखंड सहित देश के कई राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं किया. जबकि केंद्र सरकार के दाम कम करने के कदम के बाद कई राज्यों ने वैट कम करके जनता को राहत भी दी है.
पीएम की वीसी पर सियासतःवैसे तो पीएम मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) कोरोना को लेकर थी, मगर बैठक में पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही वृद्धि का मुद्दा छाया रहा. पीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में झारखंड की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्वास्थ्य की बजाय पेट्रोल डीजल के दाम में हो रही वृद्धि पर चर्चा होने पर आपत्ति जताई है.
स्वास्थ्य मंत्री का वारःस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह बैठक विशुद्ध रूप से राजनीतिक मीटिंग बनकर रह गई. बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस बैठक में स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री का संबोधन में स्वास्थ्य की दशा और दिशा कैसे ठीक हो, इसको लेकर नहीं बल्कि पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी पर सफाई देने के लिए थी. इधर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
बीजेपी विधायक का पलटवारःभाजपा विधायक अमित मंडल ने बिहार एवं अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करके जनता को राहत देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इसी वजह से महंगाई लगातार बढ़ रही है और राज्य सरकार कभी पैसों का रोना रोती है तो कभी संसाधनों की कमी बताकर जनता को ठगने का काम करती है.