रांची: 5 मार्च को बजट पर वाद विवाद के दौरान कई विधायकों ने अपनी-अपनी बातें रखी. अंत में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सभी विधायकों के सवालों और सुझावों पर अपना जवाब देते हुए बजट की खासियत गिनायी. अपराह्न 3 बजकर 37 मिनट पर रामेश्वर उरांव ने बोलना शुरू किया. उन्होंने अलग झारखंड की अवधारणा पेश करने वाले जयपाल सिंह मुंडा के सानिध्य बिताए यादगार पल शेयर किए.
उन्होंने कहा कि एकीकृत बिहार में जयपाल सिंह मुंडा से पूछा गया था कि अलग झारखंड क्यों? इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि हमें पानी चाहिए, हमें वस्त्र चाहिए और हमे भोजन चाहिए. उसी वक्तव्य का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के पहले बजट में सामाजिक क्षेत्र पर फोकस किया गया है. ताकि यहां के लोगों को रोटी, कपड़ा और मकान मिल सके.
सभी बंद स्कूल खोले जाएंगे
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि पूर्व की सरकार ने हजारों स्कूल बंद कर दिए थे. लेकिन उनकी सरकार सभी स्कूलों को खोलेगी. शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि अगर उनके माता-पिता ने शिक्षा नहीं सुनिश्चित करायी होती तो वह आज खेतों में हल चला रहे होते. इसलिए झारखंड के हर बच्चे को शिक्षा मिलेगी. शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने से पहले रिटायर्ड शिक्षकों से बच्चों को पढ़ाने का आग्रह किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने सदन में ऐसी बात कह दी जिसे सुनकर बीजेपी विधायकों के उड़े होश
बजट पर वाद विवाद के दौरान निर्दलीय विधायक सरयू राय ने अपना मंतव्य रखा. उन्होंने बजट को लेकर कई सुझाव दिए साथ कहा कि बिहार की तरह झारखंड सरकार को भी केंद्र से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग करनी चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि बजट राशि इस तरह खर्च हो ताकि इसका असर दिखे. उन्होंने अल्प वेतनभोगी की स्थिति सुधारने का भी सुझाव दिया. साथ ही सामान्य प्रशासन को सरकार का हिस्सा बताते हुए कहा कि ऐसी सड़क को चौड़ा करने का कोई मतलब नहीं जिसपर बहुत कम गाड़ियां चलती हों. साथ एक बनी हुई सड़क को बार बनाना भी पैसे की बर्बादी है. नये उद्योग लगाने के बजाए बदहाल पड़े उद्योगों को खड़ा किया जाना चाहिए.