झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ग्राम सभा में मां को डायन कह कर बेटे ने ही उतार दिया मौत के घाट, पंचायत लगाकर तीन महिलाओं को दी गई मौत की सजा - रांची न्यूज

बुंडू अनुमंडल के सोनाहातु थाना क्षेत्र में डायन कह कर तीन लोगों की हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. हत्या के मामले में मृतक के पति और पुत्र की संलिप्तता की बात कही जा रही है. (Disclosure of murder of three women by witchcraft in Ranchi)

Disclosure of murder of three women by witchcraft in Ranchi
Disclosure of murder of three women by witchcraft in Ranchi

By

Published : Sep 5, 2022, 6:07 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 9:24 PM IST

रांची: राणाडीह गांव में डायन के आरोप में गांव वालों ने तीन महिलाओं की लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी थी. हत्या में मृतका का बेटा और पति भी शामिल था. मामले की जानकारी पुलिस को जब मिली तो पहली बार गांव में घुसने से पुलिस को ग्रामीणों ने रोका फिर पुलिस दूसरी बार गांव में जब घुसी तो गांव में कोई भी मर्द नहीं थे और महिलाएं कुछ भी बताने से इनकार कर रही थी. जिससे पुलिस की चुनौती बढ़ गयी थी, लेकिन गांव के कुछ लोगों को हिरसात में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर पुलिस ने मामले का लगभग उदभेदन कर लिया है और हत्यारा पुत्र और पति सहित 5 लोगों से पूछताछ कर रही है. (Disclosure of murder of three women by witchcraft in Ranchi)

ये भी पढ़ें-Sonahatu Triple Murder: तीनों महिलाओं का शव बरामद, बुंडू एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी करेगी जांच

घटना के बारे बताया जाता है कि एकलव्य विद्यालय के छात्र राजकिशोर मुंडा को सांप ने काट लिया था जिसके बाद ओझा-गुणी को ला कर झाड़ फूंक कराया गया. इसी दौरान राजकिशोर की मौत हो गयी तो ओझा ने गांव वालों को बोल दिया कि गांव में डायन का प्रकोप है. इसके बाद ही गुरूवार को उसी गांव के अभिमन्यु के पुत्र को भी सांप ने काट लिया. हालांकि इलाज से इसकी जान बच गई. लेकिन गांव के लोग ओझा की बातों पर विश्वास कर लिये और गांव में बैठक कर तीन महिलाओं पर डायन का आरोप लगा कर गांव के बगल के जंगल में ले जा कर तीनों की हत्या कर दी गई.

देखें वीडियो

पूरे मामले को लेकर बुंडू डीएसपी अजय कुमार के ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी टीम का गठन किया गया है. 15 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. वहीं 4-5 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

बुंडू अनुमंडल के सोनाहातु थाना क्षेत्र के राणाडीह जंगल में तीन महिला की हत्या से सनसनी फैल गई थी. मृतकों की पहचान राईलु देवी 45 वर्ष, ढोली देवी 60 वर्ष और आलोमनी देवी के रूप में हुई. पुलिस ने रविवार की देर शाम दो महिलाओं का शव बरामद किया था, रात भर सर्च अभियान के बाद तीसरे शव को भी सोमवार सुबह पुलिस ने बरामद कर लिया.

Last Updated : Sep 5, 2022, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details