झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आपदा प्रबंधन विभाग ने खेल विभाग के लिए जारी की SOP, जानिए किन शर्तों का करना होगा पालन - corona infection

झारखंड के खेल प्रशिक्षण केंद्र और स्टेडियम भी खुल जाएंगे. इसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने खेल विभाग के लिए एसओपी जारी की है. एसओपी की शर्तों पर प्रशिक्षण केंद्र खोलने का निर्देश दिया है.

Disaster Management Department issued SOP regarding sports department
आपदा प्रबंधन विभाग ने खेल विभाग को लेकर जारी की एसओपी

By

Published : Sep 21, 2021, 1:59 PM IST

रांचीः कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य के खेल प्रशिक्षण केंद्र और स्टेडियम बंद कर दिए गये थे. अब कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है तो खेल प्रशिक्षण केंद्र और स्टेडियम खोले जाएंगे. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से खेल विभाग के लिए एक निर्देश जारी किया गया है. निर्देश में कहा गया है कि एसओपी के तहत खेल प्रशिक्षण केंद्रों को खोला जा सकता है.

यह भी पढ़ेंःहॉकी के 'नर्सरी' में ट्रायल, सेलेक्टेड खिलाड़ियों को रांची के एकलव्य केंद्र में मिलेगा प्रशिक्षण


आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश में कहा गया है कि खेल निदेशालय की ओर से संचालित विभिन्न खेलों के डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र, आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के साथ-साथ झारखंड खेल प्राधिकरण की ओर से संचालित सभी पे एंड प्ले खेल प्रशिक्षण केंद्र, आवासीय प्रशिक्षण केंद्र, बालक-बालिका एकलव्य हॉकी सेंटर, एकलव्य तीरंदाजी केंद्र होटवार, एकलव्य तीरंदाजी केंद्र दुमका सहित राज्य के विभिन्न खेल प्रशिक्षण केंद्रों को खोला जा सकता है. इसको लेकर प्रशिक्षण केंद्रों में आने से पहले सभी प्रशिक्षकों को अनिवार्य रूप से कोविड-19 का कम से कम एक टीका लगा लेना अनिवार्य है. प्रशिक्षण के लिए आने से पहले 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से कोरोना का एक टीका लगा लेना अनिवार्य है. इसके साथ ही 18 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना जरूरी है. जिला प्रशासन समय-समय पर इन प्रशिक्षण केंद्रों के प्रशिक्षकों और अन्य कर्मियों की कोरोना जांच करेगा.

लगभग डेढ़ साल से बंद हैं खेल प्रशिक्षण केंद्र

कोरोना संक्रमण का असर खेल पर भी पड़ा है. पिछले वर्ष मार्च से राज्य के खेल प्रशिक्षण केंद्र और स्टेडियम बंद हैं. इससे खिलाड़ियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान खिलाड़ी ना प्रेक्टिस कर पाये और ना हीं उन्हें सही डाइट मिल सका. अब राज्य के प्रशिक्षण केंद्र खुलेंगे तो खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने का भरपूर मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details