रांचीःप्रदेश के स्कूलों में रिक्त पदों को लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय काफी रेस नजर आ रहा है. इसको लेकर राज्य के मिडिल स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की खाली पदों का ब्योरा, तमाम जिलों से ग्रेड 4 में भाषा, कला और विज्ञान विषय के शिक्षकों की प्रौन्नति के लिए स्वीकृत पद, कार्यरत रिक्तियां के अलावा सीधी नियुक्ति के लिए और खाली पदों की संख्या की मांग की गई है.
प्रोन्नति और रिक्त पद मामले का निपटारा जल्द
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से कहा गया है कि जिलों से रिपोर्ट आने के बाद सरकार प्रौन्नति संबंधी मामलों का निपटारा जल्द करेगी और प्रधान अध्यापकों के खाली पदों पर नियुक्ति हो सकेगी. बता दें कि राज्य के करीब 32 मिडिल स्कूलों में एक सौ से भी कम प्रधानाध्यापक हैं. बाकी स्कूलों में प्रभारी प्रधानाध्यापक नियुक्त किए गए हैं, लगातार इसे लेकर मांग उठती रही है. राज्य के मिडिल स्कूलों में प्रधान अध्यापकों के खाली पदों का ब्योरा विभाग की ओर से मांगी गई है.
इसे भी पढ़ें- रांचीः नशे में भाई से भिड़ा मौसेरा भाई, लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या
शिक्षा मंत्री टॉपर्स को गिफ्ट करेंगे कार और बाइक
23 सितंबर को नए विधानसभा परिसर में एक समारोह के दौरान सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो मैट्रिक परीक्षा में राज्य के टॉपर मनीष कुमार कटियार और इंटरमीडिएट में ओवरऑल टॉपर साइंस के अमित कुमार को ऑल्टो कार गिफ्ट करेंगे. इसके लिए तमाम तैयारियां कर ली गई है. वहीं बोकारो जिले में मैट्रिक और इंटरमीडिएट में ओवरऑल टॉपर को मोटरसाइकिल गिफ्ट किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह खुद ऑल्टो कार, मोटरसाइकिल और साइकिल अपनी ओर से सफल छात्र-छात्राओं को गिफ्ट करेंगे, जिससे उनको प्रोत्साहन मिलेगा और उनका मनोबल बढ़ेगा.