झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधीक्षकों को लिखा पत्र, शिक्षकों का एचआरएमएस को लागू करने का निर्देश - Screening of three sister and dream

प्राथमिक शिक्षा निदेशक भुनेश प्रताप सिंह ने एचआरएमएस के तहत ई-सर्विस बुक की रिपोर्ट और सत्यापन के संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र लिखा है. इसके तहत ऑनलाइन स्थापना प्रणाली, छुट्टी प्रबंधन समिति ऑनलाइन कर प्रतिवेदन को भी लागू करवाया जाना है.

Directorate of Primary Education directed to implement HRMS
क्लास

By

Published : Jan 16, 2021, 12:40 PM IST

रांची: प्राथमिक शिक्षा निदेशक भुनेश प्रताप सिंह ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र लिखकर जल्द से जल्द राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों के क्लास पहली से 8वीं तक के शिक्षकों का एचआरएमएस के तहत ई-सर्विस बुक की रिपोर्ट और सत्यापन के संबंध में पत्र लिखा है.

ये भी पढ़ें- लातेहार: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

एचआरएमएस को लागू करने का दिया निर्देश
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सभी शिक्षकों का पद नाम वर्तमान पद स्थापन कार्यालय स्थापना कार्यालय के नाम की सूची अपडेट किया जाए. कार्मिक विभाग की ओर से निर्देश दिए जाने के बावजूद अब तक शिक्षकों की ओर से संबंधित सूचना अपडेट नहीं किया गया है. स्थापना संबंधित कार्य ऑनलाइन निष्पादित करने का आदेश भी जारी हुआ है. निदेशालय ने कहा कि अगर शिक्षक ऑफलाइन तरीके से अपने कार्यों को निष्पादित कर रहे हैं तो यह गलत है. इससे शिक्षक कर्मियों की स्थापना संबंधी सूचना अध्ययन नहीं मिल पा रही है. इसी को देखते हुए एचआरएमएस को लागू करने के उद्देश्यों को पूरा नही किया जा रहा है. ई सर्विस बुक का सही तरीके से इस्तेमाल हो इसलिए निर्देशित किया गया है. इसके तहत ऑनलाइन स्थापना प्रणाली, छुट्टी प्रबंधन समिति ऑनलाइन कर प्रतिवेदन को भी लागू करवाया जाना है.

ई-विद्या वाहिनी से उपस्थिति नहीं बनाने वाले शिक्षकों के वेतन पर रोक

वहीं, हाय प्लस 2 स्कूलों के सैकड़ों शिक्षक ई-विद्या वाहिनी पर अपनी उपस्थिति नहीं बना रहे हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से उपस्थिति बनाने के लिए बार - बार इन्हें निर्देश दिया गया है. लेकिन शिक्षक इस दिशा में पहल नहीं कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार विभिन्न जिलों के 9,240 शिक्षक 20 दिसंबर 2020 के बाद 1 दिन भी ई-विद्या वाहिनी से उपस्थिति नहीं बनाया है. ऐसे शिक्षकों को चिन्हित कर उनके वेतन पर रोक लगा दिया गया है और ये शिक्षक राज्य के विभिन्न जिलों के हैं.

डीएसपीएमयू में 18 जनवरी से साक्षात्कार

श्यामा प्रशाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय भाषा के अंतर्गत तीन सब्जेक्ट और इतिहास विषय के लिए अनुबंध पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया एक बार फिर 18 जनवरी से शुरू होगी. कुडुख भाषा के लिए 38 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है. वहीं 19 जनवरी को नागपुरी भाषा का साक्षात्कार लिया जाएगा. 20 जनवरी को इतिहास विषय का साक्षात्कार होगा. 21 जनवरी को 17 अभ्यर्थी मुंडारी भाषा के लिए साक्षात्कार देंगे.

एक्सआईएसएस का 59वां दीक्षांत समारोह का आयोजन

16 जनवरी को एक्सआईएसएस का दीक्षांत समारोह संस्थान का 59वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अतिथि के रूप में शामिल होंगे. साल 2018-20 वर्ष के विद्यार्थियों के बीच ऑनलाइन डिप्लोमा वितरित किया जाएगा. समारोह में 304 विद्यार्थियों को डिप्लोमा दिया जाना है. जिसमें 26 विद्यार्थियों को मेडल मिलेगा इनमें से 11 विद्यार्थियों को स्वर्ण 18 को रजत और 5 विद्यार्थियों को कांस्य पदक दिया जाएगा. 3 एनसीसी कैडेटों को ए ग्रेड का सर्टिफिकेट, सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड के 3 एनसीसी कैडेटों को शुक्रवार को सेना दिवस के अवसर पर सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है. एनसीसी सर्टिफिकेट में यह विद्यार्थी ए ग्रेड प्राप्त किया है. वहीं 17 विद्यार्थी बी श्रेणी से उतीर्ण हुए हैं. इस दौरान एनसीसी सेल के चेयरमैन रविंद्र शर्मा भी मौजूद थे. दीपायन कुमार महतो, अर्पण तिवारी और नीलू कथायत को ए ग्रेड का सर्टिफिकेट दिया गया है.

तीन सिस्टर एंड ड्रीम की हुई स्क्रीनिंग

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश झारखंड में बन रहे हिंदी फिल्म तीन सिस्टर एंड ड्रीम की स्क्रीनिंग के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस फिल्म में बेटियों के संघर्ष की कहानी को दर्शाया गया है. आईपीएस संजय रंजन सिंह ने इस कहानी को लिखा है. पहले यह फिल्म ऑनलाइन चैनलों पर रिलीज की जा चुकी है .अब इस फिल्म को पर्दे पर उतारने की तैयारी है. इस फिल्म में बॉलीवुड के अभिनेत्री बीवी दाबाग, सुशील शर्मा, मानिक पुरी जैसे कई कलाकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details