रांची:तकनीकी खामियों को दूर करते हुए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC)ने डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया है. झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों में डिप्लोमा स्तर के विभिन्न पदों के लिए निकाली गई 1562 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी की गई है. जिसके तहत 1551 नियमित और 11 बैकलॉग वैकेंसी है. जिन पदों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने ऑनलाइन आवेदन मांगा है उनमें कनीय अभियंता, मोटरयान निरीक्षक, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर, पाइप लाइन इंस्पेक्टर के पद शामिल हैं. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने मंगलवार को वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध करा दिया है. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
Jobs In Jharkhand: डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जेएसएससी ने दूर की तकनीकी अड़चन - Jobs In Jharkhand
झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी है. जेएसएससी की ओर से डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. तकनीकी खामियों की वजह से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी.
11 जुलाई तक आवेदन करने की है तिथिः अभ्यर्थी 11 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 13 जुलाई और फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है. आयोग के द्वारा समर्पित ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन के लिए 17 जुलाई से 19 जुलाई तक लिंक उपलब्ध कराया जाएगा. गौरतलब है कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 12 जून से ऑनलाइन आवेदन शुरू होना था, लेकिन तकनीकी कारणों से वह शुरू नहीं हो पाया. आयोग ने काफी मशक्कत के बाद मंगलवार को लिंक जारी किया है. जिसके बाद 14 जून से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
इन पदों पर होगा चयनः झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में कुल 1562 पदों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की गई है. जिसमें पदवार रिक्तियों की संख्या इस प्रकार है. जूनियर इंजीनियर के1436 पद, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 44 पद, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर के 55 पद, पाइप लाइन इंस्पेक्टर के 16 पद हैं. हालांकि इन पदों में कनीय अभियंता का पद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और नगर विकास विभाग के लिए है.
पदों के लिए उम्र सीमाः इन पदों के लिए न्यूनतम उम्र 1 अगस्त 2023 को 18 वर्ष, वहीं अधिकतम उम्र की गणना 1 अगस्त 2019 को की जाएगी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सभी कोटि के लिए अलग-अलग अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित की है. आवेदन प्रक्रिया और अहर्ता के बारे में विस्तृत जानकारी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं.