झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड राजभवन में रात्रि भोज, मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्री हुए शामिल, राजभवन उद्यान भी लोगों के लिए खुला

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर निभाई जाने वाली परंपरा को लेकर मंत्री से मुख्यमंत्री तक सोमवार को झारखंड राजभवन पहुंचे. यहां सभी मोअज्जिज राजभवन में आयोजित रात्रि भोज में शामिल हुए. इससे पहले सुबह राजभवन उद्यान आम लोगों के लिए खोल दिया गया. इसे देखने बड़ी संख्या में लोग उमड़े.

Dinner in Jharkhand Raj Bhavan CM Hemant soren attended Raj Bhavan garden also opened for people
झारखंड राजभवन में रात्रि भोज

By

Published : Mar 21, 2022, 10:24 PM IST

रांची:झारखंड राजभवन में सोमवार शाम हाई टी कार्यक्रम हुआ. बाद में रात्रि भोज का आयोजन हुआ. समारोह में राज्यपाल रमेश बैस, राज्य की प्रथम महिला रामबाई बैस, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम सहित राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक एवं वरीय पदाधिकारी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-21 से 27 मार्च तक खुला रहेगा राजभवन उद्यान, 2 साल बाद एक बार फिर आम लोग कर सकेंगे दीदार

राजभवन में सोमवार शाम हाई टी आयोजित हुआ. इसका आयोजन विधानसभा सत्र के उपलक्ष्य में किया गया था. बाद में रात्रि भोज समारोह भी हुआ. इस दौरान पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया. बता दें कि बजट सत्र आहूत होने के बाद राजभवन में रात्रिभोज की परंपरा रही है लेकिन कोरोना के कारण यह फिलहाल बंद था.

राज भवन उद्यान आज से खुलाःसोमवार 21 मार्च से राज भवन स्थित रांची उद्यान आम नागरिकों के लिए खोल दिया गया. पहले दिन बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के साथ-साथ आम लोगों ने राज भवन उद्यान देखा. राजभवन उद्यान का दीदार 27 मार्च 2022 तक प्रतिदिन पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक किया जा सकता है. उद्यान में प्रवेश राज भवन के गेट न०-2 से सुरक्षा जांच के बाद अपराह्न 2.00 तक किया जा सकता है. प्रवेश करनेवाले सभी व्यक्तियों को अपना पहचान पत्र साथ रखने एवं कोविड-19 के लिए निर्देशित सभी सुरक्षा गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी गई है.

यह है विशेष आकर्षणःराज भवन उद्यान में दो कृत्रिम ऑक्टोपस, चिल्ड्रन पार्क, कृत्रिम पहाड़ व झरना, वूडेन आर्ट गैलरी के साथ राजभवन के दीवारों पर सोहराय पेंटिंग आकर्षण के विशेष केन्द्र हैं. उद्यान की खूबसूरती इसमें लगे 8000 गुलाब के पौधों के अलावा 500 प्रकार के फलों के पौधे संतरा, मुसब्बी, थाई अमरूद, एप्पल, बेर, 3 प्रकार के नींबू आदि हैं. फूलों झान्हो उद्यान में स्थित म्यूजिकल फाउंटेन सहित उद्यान में रुद्राक्ष, कल्पतरु जैसे दुर्लभ पौधे यहां आनेवाले लोगों को आकर्षित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details