झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगा डिजिटल कंटेंट, व्हाट्सएप ग्रुप में डाले जा रही स्टडी मटेरियल - Online training

राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों को ऑनलाइन कंटेंट मुहैया कराने के लिए विभाग ने डीजी स्कूल ऐप, दीक्षा पोर्टल और लरनेटिक ऐप के जरिए योजना बनाई है. इस योजना के तहत बच्चों तक कंटेंट पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. पहले चरण में डीजी स्कूल ऐप में कंटेंट डाले जा रहे हैं.

Digital content for children in government schools
बच्चों के लिए डिजिटल कंटेंट की सुविधा

By

Published : May 3, 2021, 9:26 PM IST

रांची:राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों को ऑनलाइन कंटेंट पहुंचाने के लिए विभाग ने डीजी स्कूल एप, दीक्षा पोर्टल और लरनेटिक ऐप के जरिए योजना बनाई है. इस योजना के तहत सोमवार से बच्चों तक कंटेंट पहुंचाने का काम शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें-NEET-PG परीक्षा चार महीने के लिए स्थगित

कोरोना महामारी के मद्देनजर कई शिक्षक भी कोरोना से संक्रमित है. वह सही तरीके से ऑनलाइन क्लासेज लेने में असमर्थ है. ऐसे में राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों तक डिजिटल कंटेंट पहुंचाने के लिए स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने झारखंड डीजी स्कूल ऐप, दीक्षा पोर्टल और लरनेटिक ऐप के जरिए कंटेंट उपलब्ध कराए जाने की कोशिश कर रही है. विद्यार्थियों को अपने क्लास के विकल्प में जाकर स्टडी मटेरियल देखना होगा. छात्र छात्राओं को पहले से तैयार कंटेंट देने के साथ-साथ नए कंटेंट तैयार करने के लिए भी शिक्षकों को लगाया गया है.

विभाग ने मांगी है शिक्षकों की सूची
विभाग ने सभी जिलों से ऐसे शिक्षकों की सूची भी मांगी है, जो बेहतर ऑनलाइन कंटेंट तैयार करने में सक्षम हो. जिलों से लिस्ट आने के बाद इन शिक्षकों की ऑनलाइन ट्रेनिंग की जाएगी. उसके बाद विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से डिजिटल कंटेंट मुहैया कराया जाएगा. फिलहाल राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों को सोमवार से डिजिटल कंटेंट मुहैया किया जा रहा है.


पहले चरण में डीजी स्कूल ऐप में डाले जा रहे हैं कंटेंट
विद्यार्थियों और स्कूली शिक्षकों के मुताबिक पहले चरण में डीजी स्कूल ऐप और दीक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कंटेंट दिए जा रहे हैं. हालांकि जिन बच्चों के पास मोबाइल नहीं है या जो सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं, उन तक ऑनलाइन मैट्रियल कैसे पहुंचाया जाए यह अभी-भी शिक्षा विभाग के लिए चिंता का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details