झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची सिविल कोर्ट का डीआईजी ने किया औचक निरीक्षण, कई तरह की खामियां पाई गई, व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया निर्देश - डीआईजी अनूप बिरथरे

झारखंड में स्थित न्यायालय और न्याय अधिकारियों के आवासों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो चुकी है. शुक्रवार को रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने रांची सिविल कोर्ट का औचक निरक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने सिविल कोर्ट में कई तरह की खामियां पाई, इसे लेकर डीआईजी ने कोर्ट सुरक्षा प्रभारी को स्पष्ट शब्दों में कहा की जो-जो खामियां सुरक्षा को लेकर पाई गई हैं, उन्हें तुरन्त दुरुस्त करें.

DIG inspected Ranchi Court
DIG inspected Ranchi Court

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 8, 2023, 5:03 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 5:33 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची: डीआईजी अनूप बिरथरे ने शुक्रवार को रांची सिविल कोर्ट का औचक निरीक्षण किया. शुक्रवार की दोपहर में बिना किसी को सूचना दिए डीआईजी अचानक सिविल कोर्ट पहुंच गए और सुरक्षा इंतजामों का मुआयना करने लगे. जैसे ही कोर्ट सुरक्षा प्रभारी और दूसरे पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना मिली वैसे ही वे फौरन डीआईजी के पास पहुंचे. अपने निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कोर्ट रूम से लेकर सिविल कोर्ट के बाहरी सरंचना का भी जायजा लिया.

ये भी पढ़ें-Jharkhand DGP Review Meeting: कोर्ट और आवासीय परिसरों की सुरक्षा की समीक्षा, रेंज डीआईजी को मिली अहम जिम्मेदारी

सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को बुलाकर उनसे हर चीज की जानकारी ली. सिविल कोर्ट में तैनात सुरक्षा कर्मियों को जो सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं उनकी जांच भी डीआईजी के द्वारा की गई. इस दौरान सुरक्षा को लेकर कई खामियां डीआईजी ने पकड़ी है, जिसे दूर करने का निर्देश दिया गया है. अपने निरीक्षण में डीआईजी ने पाया है कि अभी भी सिविल कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से मुकम्मल नहीं है. उसके लिए कुछ संसाधनों की जरूरत है जिसे लेकर उन्होंने न्याय पदाधिकारी के साथ बातचीत भी की, ताकि उसे जल्द से जल्द दूर किया जा सके.

डीजीपी का है निर्देश:गौरतलब है कि झारखंड के सभी जिलों में कोर्ट परिसर जजों के आवासीय परिसर की सुरक्षा की समीक्षा डीजीपी अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को की थी. इस दौरान डीजीपी ने रेंज डीआईजी स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी रेंज डीआईजी अपने अपने क्षेत्राधिकार के जिलों में जितने भी व्यवहार न्यायालय, आवासीय परिसर व न्यायाधीश हैं, उन सभी की मॉनटरिंग करेंगे, साथ ही उन सभी की सुरक्षा से संबंधित समेकित प्रतिवेदन पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराएंगे.

इसी कड़ी में रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने पहले चरण में रांची सिविल कोर्ट का मुआयना किया. आगे जाकर वे रेंज में पड़ने वाले बाकी जिलों गुमला, खूंटी, सिमडेगा और लोहरदगा जिले के सिविल कोर्ट का भी निरीक्षण करेंगे. रेंज डीआईजी को अपने-अपने रेंज के सभी जिलों के न्यायालय और न्यायाधीशों के आवासों की सुरक्षा की अघतन रिपोर्ट बनाकर डीजीपी को समर्पित करना है.

पीपी ने दी जानकारी:डीआईजी के निरीक्षण के दौरान रांची सिविल कोर्ट के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अनिल सिंह भी मौजूद थे. कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर जिन जिन संसाधनों की जरूरत है उस पर अनिल सिंह ने डीआईजी को पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई.

Last Updated : Sep 8, 2023, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details