रांचीः राजधानीवासी अपने आप को सुरक्षित महसूस करें, इसके लिए रांची डीआईजी, एसएसपी सहित राजधानी के तमाम आईपीएस, डीएसपी और थानेदार रविवार की रात सड़क पर नजर आए. इस दौरान अधिकारियों ने पूरे शहर का जायजा लिया और यह देखा कि जिन पुलिसकर्मियों के भरोसे राजधानी के लोग हैं वह किस तरह ड्यूटी कर रहे हैं. इस दौरान जो लोग ड्यूटी में लापरवाही करते दिखाई दिए उन्हें निलंबन की सजा भी दी गई.
ये भी पढ़ेंःRanchi Police Action: रांची पुलिस ने की नशेड़ियों और नशीली सामानों के विक्रेताओं के खिलाफ छापेमारी, मची भगदड़
पूरे शहर की रात की सुरक्षा का जायजाःराजधानी रांची में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डीआईजी अनूप बिरथरे और एसएसपी किशोर कौशल ने मोर्चा संभाल लिया है. दोनों अधिकारियों ने रविवार की रात 11:30 बजे शहर से तकरीबन सभी इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने शहर के विभिन्न जगहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को कई तरह के निर्देश दिए. इसके अलावा दोनों अधिकारियों ने कार और बाइक चालकों की खुद से चेकिंग भी की. वाहन चालकों के लाइसेंस और अन्य चीजों को भी अधिकारियों ने जांचा.
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से ली जानकारीः निरीक्षण के दौरान डीआईजी और एसएसपी ने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की. तैनात पुलिसकर्मियों से दोनों अधिकारियों ने वाहनों की चेकिंग के बारे में जानकारी ली, साथ ही पुलिसकर्मियों की संख्या के बारे में भी पूछताछ की. दोनों अधिकारियों ने तैनात पुलिसकर्मियों से ड्रंक एड ड्राइव चलाने के लिए ब्रेथ एनालाइजर के बारे में पूछा मौजूद पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को बताया कि उन्हें ड्रंक एंड ड्राइव चलाने के लिए एनालाइजर नहीं दिए गए है. मौके पर डीआईजी ने सीसीआर को निर्देश दिया कि सभी थानों को ब्रेथ एनालाइजर मुहैया कराई जाए. रांची डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि शहर में हर दिन देर रात तक एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान बेहद जरूरी है. अभियान किस तरह से चलाया जा रहा है, इसी का जायजा हर तीसरे दिन लिया जाएगा. हर दिन कोई न कोई आईपीएस अधिकारी चेकिंग का जायजा लेगा, जो लोग भी अभियान में लापरवाही बरतेंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
अरगोड़ा चौक पर बार को करवाया बंदःडीआईजी और एसएसपी रात 11:45 बजे रांची के अरगोड़ा चौक पहुंचे. जहां पर एक बार खुला हुआ था. तकरीबन 30 लोग बार में बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे. जबकि 11:00 बजे तक ही बार खोलने का आदेश है. दोनों अधिकारियों ने हटिया डीएसपी राजा मित्रा को इसकी जांच कर रिपोर्ट करने का आदेश दिया है. चेकिंग के दौरान कई शराबी भी पकड़े गए. एसएसपी के आदेश पर शराबियों के वाहन को जब्त कर लिया गया. उन्हें थाने में बिठाया गया. बांड भरकर ही उन्हें वापस घर जाने की हिदायत थानेदारों को दी गई. पुलिस को देखकर शराब पीकर घर लौट रहे कुछ वाहन चालक तेजी के साथ भागने में सफल रहे लेकिन उनके नंबर पुलिसकर्मियों के द्वारा नोट कर लिए गए हैं, अब उनके घर पर चालान भेजा जाएगा.
सोए हुए पकड़े गए तीन पुलिसकर्मी निलंबितः रांची एसएसपी किशोर कौशल ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. जिन्हे सस्पेंड किया है उनमें आरक्षी शिवलाल मुर्मू, जयनाथ महतो और दिनेश कुमार मंडल शामिल हैं. तीनों पुलिसकर्मी पीसीआर में तैनात थे. जानकारी के अनुसार एसएसपी शनिवार की रात औचक निरीक्षण के लिए शहर के कई इलाकों का भ्रमण किया था. इस दौरान अमरावती अपार्टमेंट के पास पीसीआर साथ में तैनात शिवपाल और जयनाथ सोए हुए थे. वहीं रांची रेलवे स्टेशन के पास निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने हवलदार दिनेश मंडल को भी पीसीआर वैन में सोया हुआ पाया. मौके पर एसएसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई. एसएसपी ने मामले की जांच सीसीआर डीएसपी को दिया, रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने तीनों को निलंबित कर दिया.