झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के छोटे दल दे रहे I.N.D.I.A को बड़ा टेंशन! सभी को साथ लेकर चलना हुआ मुश्किल - झारखंड में इंडिया गठबंधन

India Block seat sharing in Jharkhand. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसता जा रहा है. झारखंड में आसान दिखने वाला सीट शेयरिंग का फार्मूला अब मुश्लिक होता जा रहा है. कई पार्टियों ने सीट की डिमांड की है. ऐसे में 14 सीटों का बंटवारा इंडिया गठबंधन के लिए एक टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.

India Block seat sharing
India Block seat sharing

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 12, 2024, 5:06 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 5:16 PM IST

माले, आप और कांग्रेस नेता का बयान

रांची: केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 28 दलों ने साझा मोर्चा INDIA का गठन तो कर लिया है. लेकिन राज्यों में सभी के बीच सीट शेयरिंग का कोई फार्मूला खोज लेना आसान नहीं दिखता. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव 2024 के बेहद नजदीक होने के बावजूद झारखंड में इंडिया गठबंधन सीट शेयरिंग के मुद्दे पर एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाया है.

झारखंड में सीपीआई माले, सीपीआई, मासस, आम आदमी पार्टी, जदयू के झारखंड के नेताओं की हसरतें काफी ऊंची हैं. राज्य में लोकसभा के कुल 14 सीट हैं, ऐसे में सीट सीमित है और दावेदार ज्यादा. सीपीआई द्वारा हजारीबाग लोकसभा सीट और सीपीएम द्वारा राजमहल सीट पर पहले ही दावेदारी ठोकी जा चुकी है. अब सीपीआई माले ने कोडरमा सीट अपने लिए और मासस के लिए धनबाद की सीट पर दावेदारी ठोक दी है.

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के स्टेट इकाई ने रांची और धनबाद लोकसभा सीट पर अपनी मजबूती की बात कही है. झारखंड में INDIA दलों के बीच सीट शेयरिंग का मामला उतना आसान नहीं होने वाला है. जितना कांग्रेस और झामुमो के केंद्रीय नेता समझते हैं. जदयू के प्रदेश प्रभारी और बिहार में मंत्री अशोक चौधरी ने भी झारखंड में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं, अगले महीने नीतीश कुमार भी रांची आ रहे हैं. जाहिर है कि उनकी भी इच्छा राज्य के कम से कम एक सीट पर चुनाव लड़ने की है. ऐसे में साफ है कि अगर लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के तीन दल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल सीट शेयरिंग के मुद्दे पर एक मत बना भी लें तो वाम मोर्चा और आम आदमी पार्टी, जदयू को बिना सीट दिए संतुष्ट कर पाना आसान नहीं होगा.

कोडरमा और धनबाद में लेफ्ट ही बीजेपी को परास्त कर सकता है- माले:सीपीआई माले के स्टेट पोलित ब्यूरो सदस्य जनार्दन सिंह ने कहा कि कोडरमा और धनबाद लेफ्ट के संघर्ष की भूमि रही है. कोडरमा में माले लगातार जन सरोकार के मुद्दों पर संघर्ष करता रहा है. वहीं, धनबाद एक ऐसा लोकसभा क्षेत्र रहा है जहां से एके राय लगातार सांसद रहें, आज भी धनबाद लोकसभा क्षेत्र में सबसे मजबूत आधार लेफ्ट का रहा है. मासस वहां हमेशा जन मुद्दों पर संघर्षशील रहा है.

धनबाद और रांची में आप का संगठन बेहद मजबूत- झारखंड आप:लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय सचिव कृष्ण किशोर कहते हैं कि झारखंड इकाई भी लोकसभा चुनाव में अपना भागीदारी निभाना चाहती है, आज हमारा संगठन राज्य भर में मजबूत है, लेकिन रांची और धनबाद लोकसभा सीट पर हम चुनाव लड़कर जीत सकने की स्थिति में है.

राज्य में सीट शेयरिंग में नहीं होगी कोई परेशानी- कांग्रेस:राज्य में लोकसभा सीट को लेकर INDIA दलों में एक अनार, सौ बीमार वाली स्थिति बनती दिख रही है, कुल जमा 14 लोकसभा सीट ही राज्य में हैं और लेफ्ट से लेकर राजद तक सबकी चुनावी हसरतें अधिक से अधिक सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने की है. ऐसे में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तय है. लेकिन कांग्रेस को उम्मीद है कि सब कुछ समय आने पर ठीक हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:

झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर तैयारी में जुटी सीपीआई, इंडिया गठबंधन के नेताओं से हरी झंडी का इंतजार: भाल चंद्र कांगो

लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड में भाजपा के कौन-कौन सांसद हैं सेफ जोन में, क्या है वजह

झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर किसके दावे में कितना दम! क्या एनडीए को टक्कर देने की हालत में है INDIA

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा वाम दल, झारखंड की इस सीट पर करेंगे दावा, पढ़े रिपोर्ट!

Last Updated : Jan 12, 2024, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details