रांची: वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण मई महीने में लॉकडाउन रहा और इस वजह से ई विद्या वाहिनी में संबंधित शिक्षक और कर्मचारियों द्वारा उपस्थिति दर्ज नहीं की जा सकी. इसके अलावा पारा शिक्षक और मॉडल स्कूल का भी जून महीने का मानदेय भुगतान समय पर अब तक नहीं किया गया है और उनका भुगतान हो सके. इसे लेकर राज्य परियोजना निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों के लिए एक निर्देश जारी किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि पारा शिक्षक और मॉडल स्कूल शिक्षकों के मानदेय जून महीने के भुगतान के लिए उनका तमाम आंकड़ा पीएफएमएस पोर्टल पर जल्द से जल्द अपलोड किया जाए. ताकि वेतन से वंचित ये शिक्षक न रहें.
कोरोना के कारण वेतन भुगतान में परेशानी, JEPC ने दिए शिक्षा पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश - पारा शिक्षकों का मानदेय भुगतान नहीं हुआ
रांची में पारा शिक्षक और मॉडल स्कूल के शिक्षकों का भी जून महीने का मानदेय भुगतान अब तक नहीं किया गया है. भुगतान हो सके इसे लेकर राज्य परियोजना निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों के लिए एक निर्देश जारी किया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, अब तक 10028 संक्रमित, 100 की मौत
गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण लॉकडाउन की वजह से ई विद्या वाहिनी पोर्टल पर कर्मियों द्वारा उपस्थिति दर्ज नहीं की जा सकी है. ऐसे में वेतन भुगतान करने में विभाग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इसी परेशानी को दूर करने के उद्देश्य से राज्य शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से 2 अगस्त तक पीएफएमएस पोर्टल पर किसी भी हालत में तमाम शिक्षकों, कर्मचारियों का आंकड़ा अपलोड करने का निर्देश जारी किया गया है. इधर, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने फिलहाल कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पदाधिकारियों का स्थानांतरण पदस्थापन संबंधी आदेश को निरस्त किया है. निदेशालय का तर्क है कि बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. ऐसे में पदाधिकारियों को एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित करना सही नहीं है. इसी के आलोक में प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए स्थानांतरण- पदस्थापन संबंधी आदेश को निरस्त किया जाता है.