रांची: प्रवर्तन निदेशालय को लेकर बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. इसमें उन्होंने कहा कि जब से देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को पीएम बनाया है, तब से उन्होंने देश को आश्वस्त किया है कि देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आठ वर्षों से केंद्र में मोदीजी की बेदाग सरकार चल रही है, उन्होंने कहा था कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा.
ये भी पढ़ें-PMLA के तहत ED को गिरफ्तारी का हक: सुप्रीम कोर्ट
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश पर वर्षों शासन करने वाले राष्ट्रीय दल और राज्यों को लूटने वाले छोटे-छोटे क्षेत्रीय राजनीतिक दल के नेताओं के यहां प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई चल रही है,उनके यहां से करोड़ों की अवैध कमाई की बरामदगी हो रही है तो कई बौखलाए हुए करप्ट नेता, अधिकारी और अन्य लोग सर्वोच्च न्यायालय गए थे. लेकिन देश की सर्वोच अदालत ने जो फैसला दिया है उससे भ्रष्टाचारी हतोत्साहित होंगे और पीएम मोदी की भ्रष्टाचार मुक्त भारत की सोच को और बल मिलेगा.
रघुवर दास ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आज के फैसले का असर झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित उन सभी राज्यों पर पड़ेगा, जहां-जहां भ्रष्टाचारी लोग क्षेत्रीय टीम बनाकर राज्य के संसाधनों को लूटने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से भ्रष्टाचार में लिप्त नेता, भ्रष्ट अधिकारी, बिजनेसमैन सभी दहशत में हैं. झारखंड में मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को ईडी के समन और 01 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाने पर रघुवर दास ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, कानून को अपना काम करते रहना चाहिए.
ढाई साल में नहीं ढूंढ़ पाए दागःईडी की कार्रवाई की आंच पूर्व की सरकार तक पहुंचने वाले ट्वीट पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य की जनता ने देखा है कि हमारी सरकार एक बेदाग सरकार थी,वर्तमान सरकार के ढाई साल हो गए परंतु वर्तमान सरकार हमारी सरकार पर इन ढाई वर्षों में एक भी दाग नहीं ढूंढ़ पाई, उन्होंने कहा कि राजनीतिक बयानबाजी होती रहती है उसका जवाब नहीं दिया जाता.
सर्वोच्च न्यायालय ने फैसले में यक्ष प्रश्न उठाएः झारखंड कांग्रेस
आज ईडी मामले में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने यह कहा है कि जिस केस में विपक्ष के नेताओं को आरोपित बनाया गया है उसी मामले में भाजपा के नेता भी आरोपित हैं ,उनके दरवाजे तक ईडी क्यों नहीं गई. यह एक यक्ष प्रश्न देश की सुप्रीम अदालत ने उठाया है जिसका जवाब भाजपा और केंद्र की सरकार को देना चाहिए. राकेश सिन्हा ने कहा कि भ्रष्टाचारी भाजपा की सदस्यता ले ले तो वह स्वभाविक रूप से बेदाग हो जाएंगे. राकेश सिन्हा ने कहा कि ईडी उनके दरवाजे पर क्यों नहीं जाती जो भाजपा के भ्रष्टाचारी है.