झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: दीदी किचन के माध्यम से 24 घंटे में कराया गया 4,91,478 लोगों को भोजन - Feeding food through didi kitchen

लॉकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही है. दीदी किचन योजना ने पिछले 24 घंटे में 4,91,478 लोगों को खाना खिलाया गया है.

Didi Kitchen served food
दीदी किचन

By

Published : Apr 19, 2020, 8:23 PM IST

Updated : May 23, 2020, 6:31 PM IST

रांची: लॉकडाउन के दौरान कोई राज्य में भूखे न रहे इसके लिए कई योजनाओं के तहत लोगों तक भोजन और खाद्य सामग्री पहुचाने का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य में मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही है. इस योजना के तहत रविवार को राज्य के विभिन्न जिलों में 6,660 दीदी किचन ने पिछले 24 घंटे में 4,91,478 लोगों को खाना खिलाया गया है.

ये भी पढ़ें-जनता को नहीं होने देंगे किसी चीज की कमी, अधिकारियों का दिलाया जा रहा समस्याओं पर ध्यान:

क्या है दीदी किचन

दीदी किचन के माध्यम से लोगों को पका हुआ भोजन खिलाया जाता है. साथ ही साथ भोजन देते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जाता है. खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलो के विभाग द्वारा लोगों तक कई योजनाओं के तहत राशन और खाना पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. विभाग द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अब तक 1,73,803 लोगों तक अनाज पहुंचाया जा चुका है.

Last Updated : May 23, 2020, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details