झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची सदर अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शुरू, बीपीएल और आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों का होगा मुफ्त इलाज - dialysis facility started in ranchi

लंबे इंतजार के बाद रांची जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में डायलिसिस यूनिट शुरू हो रही है. इसमें एक साथ पांच मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिल सकेगी.

सदर अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शुरू,
सदर अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शुरू,

By

Published : Aug 24, 2020, 10:08 PM IST

रांची: जिले में किडनी मरीजों के लिए अच्छी खबर है. सदर अस्पताल में सोमवार से डायलिसिस की सुविधा शुरू हो गई है. अब मरीजों को सस्ती दर पर इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगा. बता दें कि निजी डायलिसिस सेंटर में डायलिसिस के लिए 4,000 तक रुपए लिए जाते हैं. वहीं सदर अस्पताल में सामान्य मरीज 1,206 रुपये में ही डायलिसिस करा पाएंगे.

बीपीएल और आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों का होगा मुफ्त इलाज

सदर अस्पताल में पहले चरण में 5 बेड की यह सेवा शुरू की गई है, जिसे बाद में बढ़ाकर 20 बेड तक किया जाएगा. यहां बीपीएल और आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों का नि:शुल्क इलाज होगा. आयुष्मान और बीपीएल लाभुकों को डायलिसिस में उपयोग में लाए जाने वाली दवाओं के लिए भी अलग से पैसा नहीं देना होगा, जबकि सामान्य किडनी मरीजों को डायलिसिस के लिए 1206 रुपये देने होंगे.

ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार से कांग्रेस के 9 विधायक नहीं हैं नाराज, सरकार पूरा करेगी कार्यकाल- धीरज साहू

डायलिसिस के लिए पहले लेना होगा अपॉइंटमेंट

किडनी मरीजों को डायलिसिस के लिए इंतजार ना करना पड़े. इसके लिए उन्हें पहले अपॉइंटमेंट लेना होगा. सदर अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों के डायलिसिस के लिए निजी एजेंसी के साथ एमओयू किया है. डायलिसिस के लिए मरीजों को सदर अस्पताल प्रबंधन से अधिकृत निजी एजेंसी के कर्मचारी से संपर्क करना होगा. इसके लिए मरीज 91,425 36662 पर फोन कर सकते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details