झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ढुल्लू महतो की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में 18 जून को होगी सुनवाई, केस डायरी पेश करने का आदेश - Hearing in bail plea of ​​Dhullu Mahato

धनबाद के बाघमारा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ढुल्लू महतो की राज्यसभा में वोट देने के लिए जाने की अनुमति देने की मांग और जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. कल गुरुवार 18 जून को फिर सुनवाई होगी.

jharkhand highcourt
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Jun 17, 2020, 8:18 PM IST

रांची: यौन शोषण के आरोपी धनबाद के बाघमारा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ढुल्लू महतो की राज्यसभा में वोट देने के लिए जाने की अनुमति देने की मांग और जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत राज्य सरकार के अधिवक्ता को केस डायरी पेश करने का आदेश दिया है. कल गुरुवार 18 जून को फिर सुनवाई होगी. झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में विधायक ढुल्लू महतो की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनावः झारखंड के 'रण' में तीन दावेदार, कौन मारेगा बाजी किसकी होगी हार

न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले पर सुनवाई की. वहीं, याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता विनय कुमार तिवारी ने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा.अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत राज्य सरकार के अधिवक्ता को केस डायरी पेश करने का आदेश दिया है. कल फिर मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने को कहा है. बता दें कि विधायक अपने ही पार्टी की नेत्री के यौन शोषण करने के आरोपी हैं. वर्तमान में जेल में हैं. उसी मामले में वह जमानत याचिका दायर किए हैं. जमानत याचिका में ही राज्यसभा चुनाव में भाग लेने की अनुमति की भी मांग की है. उसी याचिका पर आज सुनवाई हुई. कल फिर सुनवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details