नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने आगामी वेस्टइंडीज दौरे से क्रिकेट में ब्रेक लिया है और वे अब सेना के अपनी रेजीमेंट में सेवा देंगे. लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद उपाधि) धोनी 31 जुलाई से 15 अगस्त तक ड्यूटी करेंगे.
महेंद्र सिंह धोनी 31 जुलाई को 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन (पैरा) जॉइन करेंगे. यह यूनिट कश्मीर में है और विक्टर फोर्स का हिस्सा है.
31 जुलाई से पैरा रेजिमेंट में ड्यूटी करेंगे धोनी, वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से कर दिया था इनकार - wicketkeeper
धोनी 31 जुलाई को 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन (पैरा) जॉइन करेंगे. ये यूनिट कश्मीर में है और विक्टर फोर्स का हिस्सा है.
महेंद्र सिंह धोनी.
धोनी ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह क्रिकेट के बाद अब सेना में अपनी सेवाएं देंगे और 31 जुलाई को 106 पैरा जॉइन करेंगे. वह वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं रहेंगे और इस दौरान सेना में सेवाएं देंगे.
धोनी के जिम्मे पेट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट की ड्यूटी रहेगी. वह जवानों के साथ ही रहेंगे. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने से वेस्टइंडीज के दौरे पर रहेगी. इस दौरान धोनी की जगह युवा ऋषभ पंत विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे.