रांचीः जेएससीए कंट्री क्लब लॉन टेनिस टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी गुरुवार को फाइनल खेलेंगे. बुधवार को आयोजित इस टूर्नामेंट के मेंस डबल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी और सुमित कुमार बजाज की जोड़ी ने लक्ष्मण और विनोद को 6-0/6-0 से हराकर फाइनल में पहुंचे है. वहीं फाइनल मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी और बीसीसीआई के पूर्व कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी जेएससीए के 11 अभ्यास पिचों का उद्घाटन भी करेंगे.
खिताब बचाने के लिए उतरेंगे माही
गौरतलब है कि इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने घर रांची में है और वह लगातार जेएससीए स्टेडियम अभ्यास के लिए पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही जेएससीए कंट्री क्लब टूर्नामेंट का हिस्सा भी है. पिछले वर्ष भी महेंद्र सिंह धोनी इस टूर्नामेंट में खेले थे और सुमित कुमार बजाज के साथ जोड़ी बनाकर खिताब को अपने नाम किया था. इस बार भी अपने खिताब बचाने के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. धोनी और सुमित की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का रास्ता तय किया है. फाइनल मैच गुरुवार को 3 बजे से खेला जाएगा. मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन का कार्यक्रम है, जिसमें बीसीसीआई के पूर्व कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी भी मौजूद रहेंगे.