झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कंट्री क्लब टेनिस टूर्नामेंट का फाइनल खेलेंगे धोनी, जेएससीए के 11 अभ्यास पिचों का भी करेंगे उद्घाटन - जेएससीए में चल रहे कंट्री क्लब लॉन टेनिस टूर्नामेंट

रांची के जेएससीए में चल रहे कंट्री क्लब लॉन टेनिस टूर्नामेंट में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फाइनल में पहुंच गए हैं. इस प्रतियोगिता के डबल्स फाइनल मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी और बीसीसीआई के पूर्व कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी जेएससीए के 11 अभ्यास पिचों का उद्घाटन भी करेंगे.

महेंद्र सिंह धोनी

By

Published : Nov 13, 2019, 11:26 PM IST

रांचीः जेएससीए कंट्री क्लब लॉन टेनिस टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी गुरुवार को फाइनल खेलेंगे. बुधवार को आयोजित इस टूर्नामेंट के मेंस डबल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी और सुमित कुमार बजाज की जोड़ी ने लक्ष्मण और विनोद को 6-0/6-0 से हराकर फाइनल में पहुंचे है. वहीं फाइनल मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी और बीसीसीआई के पूर्व कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी जेएससीए के 11 अभ्यास पिचों का उद्घाटन भी करेंगे.

देखें पूरी खबर

खिताब बचाने के लिए उतरेंगे माही

गौरतलब है कि इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने घर रांची में है और वह लगातार जेएससीए स्टेडियम अभ्यास के लिए पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही जेएससीए कंट्री क्लब टूर्नामेंट का हिस्सा भी है. पिछले वर्ष भी महेंद्र सिंह धोनी इस टूर्नामेंट में खेले थे और सुमित कुमार बजाज के साथ जोड़ी बनाकर खिताब को अपने नाम किया था. इस बार भी अपने खिताब बचाने के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. धोनी और सुमित की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का रास्ता तय किया है. फाइनल मैच गुरुवार को 3 बजे से खेला जाएगा. मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन का कार्यक्रम है, जिसमें बीसीसीआई के पूर्व कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें- महागठबंधन में जमीन ढूंढ रही है मासस और भाकपा माले, हेमंत सोरेन से निरसा विधायक ने की मुलाकात

11 अभ्यास पिचों का उद्घाटन

गुरुवार को क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और बीसीसीआई के पूर्व कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी द्वारा जेएससीए स्टेडियम परिसर में बनाई गई 11 अभ्यास क्रिकेट पिचों का उद्घाटन किया जाना है. जेएससीए के ओवल मैदान पर एक कार्यक्रम होगा उसके बाद इन अभ्यास पिचों का उद्घाटन धोनी और अमिताभ करेंगे. इस दौरान जेएससीए के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details