झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धोनी भी हुए ट्रैफिक एएसआई देवेंद्र कुमार सिंह के काम से इम्प्रेस, मुलाकात कर कहा 'थैंक्यू' - एमएस धोनी हिनू चौक पर फैंस से मिले

रांची में बुधवार को हिनू चौक पर दिलचस्प नजारा देखने को मिला. दिलदार माही ने एक बार फिर से अपने चाहने वालों को खुश कर दिया. माही अपनी नई गाड़ी 'निशान जोंगा' की सवारी करते और रास्ते में अपने फैंस का अभिवादन भी स्वीकारते नजर आए.

धोनी को गुलदस्ता देते एएसआई

By

Published : Oct 23, 2019, 11:37 PM IST

रांचीः बुधवार को हिनू चौक पर मौजूद लोगों को एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. बुधवार को एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी अपने न्यू कार से एयरपोर्ट की ओर जाते दिखे. इस दौरान एमएस धोनी ट्रैफिक एएसआई देवेंद्र कुमार सिंह सिंह चौक के समीप मुलाकात भी की. उन्होंने ट्रैफिक जवानों का अभिवादन भी स्वीकार किया.

धोनी को देख रास्ता कराया क्लियर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी नई गाड़ी 'निशान जोंगा' को खुद ड्राइव कर हिनू चौक होते हुए एयरपोर्ट जा रहे थे. हिनू चौक पर ट्रैफिक एएसआई देवेंद्र कुमार सिंह अपनी टीम लेकर मुस्तैदी के साथ ट्राफिक रेगुलेट कर रहे थे. जैसे ही महेंद्र सिंह धोनी को एएसआई देवेंद्र ने देखा, उन्होंने तुरंत दूसरी तरफ से आ रहे सारे वाहनों को रोककर धोनी के लिए रास्ता क्लियर किया. वहीं, उन्होंने धोनी को सैल्यूट भी किया.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग का लेखा प्रबंधक महिला सहकर्मी के साथ करता था अश्लील हरकत, गिरफ्तार

धोनी ने दिखाया थम्स अप

सैल्यूट पर एमएस धोनी ने थम्स अप दिखाकर लाइक का इशारा कर दिया. वहीं, अपनी कार से बाहर हाथ निकाल घूम कर आने का इशारा भी किया. एएसआई देवेंद्र सिंह इशारे को समझ गए और अपनी टीम को लेकर पूरी मुस्तैदी के साथ ट्रैफिक रेगुलेट कराते रहे. कुछ ही देर बाद एयरपोर्ट से महेंद्र सिंह धोनी चौक पर आए. अपनी गाड़ी को ट्रैफिक पोस्ट पर रोककर सभी का अभिवादन स्वीकार किया.

धोनी ने ट्रैफिक कर्मियों से बात भी की. इसके बाद देवेंद्र सिंह ने फूलों का गुलदस्ता सौंपा. जिसे उन्होंने हर्षित होकर स्वीकार किया और हाथ मिलाकर चले गए. एएसआई देवेंद्र ने की माने तो धोनी न सिर्फ भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान हैं, बल्कि भारतीय सेना के मानद लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details