नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. झारखंड में विधानसभा चुनाव पांच चरणों होंगे और 23 दिसंबर को नतीजे आएंगे. चुनाव की तारिखों के ऐलान के बाद भी महागठबंधन पर अभी तक कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और झारखंड से राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने ईटीवी भारत से विशेष बात में कहा कि जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन महागठबंधन का मुख्य चेहरा होंगे.
देखें धीरज प्रसाद साहू का इंटरव्यू
जेवीएम को मनाने का प्रयास जारी
ईटीवी भारत से बात करते हुए धीरज साहू ने कहा कि बाबूलाल मरांडी से हमलोगों की बातचीत चल रही है और हम लोगों को उम्मीद है कि उनकी पार्टी महागठबंधन में रहकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
35 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है कांग्रेस
धीरज साहू ने कहा कि कांग्रेस 35 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, वैसे इसमें कुछ ऊपर-नीचे भी हो सकता है. महागठबंधन को लेकर जेएमएम बड़े भाई की भूमिका निभाएगा और हेमंत सोरेन जो निर्णय लेंगे उसी के आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा. महागठबंधन को लेकर बातों का सिलसिला जारी है और जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: जानिए आपके विधानसभा क्षेत्र में कब होगी वोटिंग
किसको कितनी सीट का निर्णय हेमंत सोरेन लेंगे
आरजेडी को कम सीटें मिलने पर नाराज चल रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव और वाम दल को महागठबंधन में शामिल किया जा रहा है कि नहीं इस सवाल पर धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि जो भी दल लोकसभा में महागठबंधन में शामिल थे, वे विधानसभा चुनाव में भी साथ ही होंगे. वहीं, किस पार्टी को कितनी सीट मिलेगी यह पूरी तरह से हेमंत सोरेन निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में बीजेपी जरूर हारेगी, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 65 पार का नारा दिया है लेकिन चुनाव में वह खुद तड़ीपार हो जाएंगे. वहीं महागठबंधन मिलकर उनके खिलाफ अपनी पूरी ताकत झौंक देगी.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव में पहली बार 5 लाख वोटर घर से कर सकेंगे मतदान, जानें पूरी प्रक्रिया
क्या कहते हैं सूत्र
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महागठबंधन में जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और वाम दल रहेंगे. जेएमएम 45, कांग्रेस 30, वाम दल 4, आरजेडी 2 सीट पर चुनाव लड़ सकती है, अगर आरजेडी 2 सीट पर नहीं मानी तो उसके कोटे की 2 सीट में से 1 सीट कांग्रेस और 1 सीट वाम दल को दे दी जाएगी. वहीं जेवीएम सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.