रांची: झारखंड के लोगों को इलाज के लिए वेल्लोर जाने के लिए एक राहत भरी खबर है. रेलवे ने एक जनवरी से धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है. वहीं अब तपस्विनी एक्सप्रेस को 11 जनवरी से शुरू किया जाएगा, जबकि संबलपुर जम्मू तवी 5 जनवरी से सप्ताह में 4 दिन संचालित होगी. इन ट्रेनों को संचालित करने को लेकर हरी झंडी मिल चुकी है.
झारखंड से वेल्लोर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, एक जनवरी से चलेगी एलेप्पी एक्सप्रेस - Trains started operating
रेलवे ने एक जनवरी से धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है. वहीं अब तपस्विनी एक्सप्रेस को 11 जनवरी से शुरू किया जाएगा. कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो चुकी थी, लेकिन धीरे-धीरे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है.
एक जनवरी से शुरू होगा एलेप्पी एक्सप्रेस का परिचालन
कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो चुकी थी, लेकिन धीरे-धीरे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. एक जनवरी से धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है और इसके कारण वेल्लोर जाने वाले यात्रियों की परेशानी अब कम होगी. प्रदेश के सभी जिलों से बड़ी संख्या में लोग वेल्लोर इलाज कराने जाते हैं और यह ट्रेन सीधे काटपाडी पहुंचती है, जो वेल्लोर जाने के लिए सबसे नजदीकी स्टेशन है और इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा मिलेगी. 9 महीने 9 दिन के बाद यह ट्रेन एक जनवरी से शुरू हो रही है. ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिसमें 12 स्लिपर, दो थर्ड एसी, 1 सेकंड एसी, 4 जनरल और दो एसएलआर बोगी भी होगी .
इसे भी पढे़ं: प्रोफेशनल टैक्स का दबाव बनाए जाने का विरोध, झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जताई आपत्ति
तपस्विनी और जम्मू तवी एक्सप्रेस को भी हरी झंडी
रेलवे की ओर से तपस्विनी एक्सप्रेस का परिचालन भी शुरू किया जा रहा है, जो 11 जनवरी से चलेगी. वही संबलपुर जम्मू तवी 5 जनवरी से सप्ताह में 4 दिन चलाई जाएगी. इसे लेकर भी हरी झंडी दे दी गई है.