रांचीःकोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए लागू लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का प्रयास हो रहा है. ऐसे में डीजीपी एमवी राव ने ट्वीटर एकाउंट पर विशेष संदेश दिया है. डीजीपी एमवी राव ने आम लोगों को सुझाया कि लॉकडाउन के वक्त का सदुपयोग करें. इसके लिए पुरानी फिल्म देखें और पुरानी तस्वीरें शेयर करे.
डीजीपी ने सुझाया है कि ऐसे वक्त में पुरानी फिल्मे देखकर वक्त का सही इस्तेमाल किया जा सकता है. डीजीपी ने पुरानी फिल्म गॉड मस्ट बी क्रेजी देखने का सुझाव भी दिया है. उन्होंने बताया है कि इस कॉमेडी फिल्म में एक बड़ा संदेश छिपा है कि हम इंसानों ने कैसे अपने साधारण जीवन को खुद ही बहुत जटिल बना लिया है.
पुरानी तस्वीरें टैग कर करें लोगों को रिकनेक्ट
डीजीपी ने अपने दूसरे पोस्ट में सुझाव दिया है कि घर में पुरानी खींची तस्वीरों को भी देखकर याद ताजा की जा सकती हैं. उन पुरानी तस्वीरों को सोशल साइट पर टैग किया जा सकता है. डीजीपी ने ट्वीट में लिखा है कि डिजिटल युग में पुरानी तस्वीरों को हम कम ही देख पाते हैं, ऐसे में उन तस्वीरों को टैग कर पुरानी यादें ताजा की जा सकती हैं.
डीजीपी का सुझावः लॉकडाउन में देखें पुरानी फिल्में, तस्वीर करें शेयर - ट्वीटर पर डीजीपी ने किया पोस्ट
डीजीपी एमवी राव ने आम लोगों को ट्वीटर के माध्यम से कहा कि लॉकडाउन के वक्त का सदुपयोग करें. इसके लिए पुरानी फिल्म देखें और पुरानी तस्वीरे जारी करें. उन्होंने बताया है कि इस कॉमेडी फिल्म में एक बड़ा संदेश छिपा है कि हम इंसानों ने कैसे अपने साधारण जीवन को खुद ही बहुत जटिल बना लिया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के अंधकार पर दीयों की रोशनी पड़ी भारी, जगमग हो उठी राजधानी रांची
सैनिटाइजर की कालाबाजारी करने वालों को होगी जेल
दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सैनिटाइजर की कालाबाजारी रोकने का निर्देश ट्वीट कर डीजीपी को दिया है. डीजीपी को स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा है कि हर हाल में सैनिटाइजर की कालाबाजारी रोकें. डीजीपी ने स्वास्थ्य मंत्री के ट्वीट को रीट्वीट करके बताया कि सैनिटाइजर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.