रांची:झारखंड में आपदा से निपटने और आकस्मिक व्यवस्था के लिए झारखंड पुलिस को दो करोड़ रुपये की राशि मिली है. डीजीपी नीरज सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. राज्य के 24 जिलों के एसपी और आईजी एसटीएफ को पुलिस बजट से यह राशि दी गई है.
इसे भी पढे़ं:पुलिसकर्मियों को नहीं मिला कोरोना वॉरियर्स का दर्जा, अब तक 29 जवानों ने गंवाई जान
किस-किस को मिली कितनी रांची
रांची एसएसपी को 80 लाख, जमशेदपुर एसएसपी, धनबाद एसएसपी, हजारीबाग एसपी को 10 लाख, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, चाईबासा, सरायकेला, पलामू, गढ़वा, लातेहार, कोडरमा, रामगढ़, दुमका, देवघर एसपी को 5 लाख, लोहरदगा एसपी को 3 लाख, चतरा, गिरिडीह, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा एसपी को 2 लाख की राशि आवंटित की गई है. वहीं एसटीएफ आईजी को 10 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं. सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है, कि वह अपने जिले में कार्यरत जैप, एसआईएसएफ, आईआरबी, एसआईआरबी के कर्मियों को भी सुरक्षा उपकरण अपने जिलों से उपलब्ध कराएं.
एसपी को देना पड़ेगा खर्च का पूरा ब्यौरा
जानकारी के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में प्राकृतिक आपदा को लेकर राहत और प्रभावित क्षेत्रों में आकस्मिक योजनाओं के लिए राशि निर्गत करने का प्रावधान है. जिलों के एसपी को भेजे गए पत्र में बताया गया है, कि पैसों की निकासी और व्यय के लिए जिला कार्यालय प्रधान या उनके ओर से प्राधिकृत पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे. मुख्यालय के ओर से सभी जिलों के एसपी या प्राधिकृति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है, कि वह यह सुनिश्चित कर लेंगे कि पैसों की निकासी राज्य आपदा के मानकों और निर्धारित दरों के आधार पर हो, इस राशि का विचलन या आवंटन दूसरे कार्यों में नहीं किया जा सकता है. जिलों के एसपी को कहा गया है कि पैसों की निकासी के बाद खर्च और बचत का पूरा ब्यौरा देंगे.