रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीजीपी नीरज सिन्हा ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद बीजेपी ने कहा कि झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जा रही है. बूढ़ा पहाड़ जैसे घोर नक्सल प्रभावित इलाके को पुलिस ने नक्सलियों से मुक्त करवाकर इतिहास गढ़ा है.
Republic Day 2023: नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रही झारखंड पुलिस: डीजीपी
गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा के कहा कि राज्य में नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जा रही है. लोहरदगा और बूढ़ापहाड़ इलाके में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. राज्य के अन्य हिस्सों भी पुलिस को जल्द सफलता मिलेगी.
डीजीपी ने गिनाई उपलब्धियां: झंडोत्तोलन के बाद डीजीपी नीरज सिन्हा ने झारखंड पुलिस की उपलब्धियां गिनाई. डीजीपी के अनुसार झारखंड में साइबर अपराध, संगठित अपराध के साथ साथ नक्सलवाद, नशा और मानव तस्करी जैसे ऐसे मुद्दे है जहां पुलिस को लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. खासतौर से अगर नक्सलवाद की बात की जाए तो झारखंड की भौगोलिक स्थिति नक्सलियों के लिए मुफीद है तो वहीं पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण. ऐसी परिस्थितियों में पुलिस और सुरक्षबलों ने बेहतरीन कार्य किया और नक्सलवाद की जड़ों को कमजोर करने का काम किया.
नीरज सिन्हा ने कहा कि लोहरदगा और लातेहार में ऑपरेशन डबल बुल चलाकर जहां नक्सलियों का सफाया किया गया, वहीं बूढ़ा पहाड़ पर ऑपरेशन ऑक्टोपस चलाकर नक्सलियों के अभेद्य किले को ध्वस्त किया गया. वहीं कई फॉरवर्ड पोस्ट बनाकर इलाके में पुलिस ने ग्रामीणों के बीच कानून का राज कायम करवाया है. डीजीपी ने कहा कि साइबर अपराध के खिलाफ भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
जगुआर में आईजी ने किया ध्वजारोहण:झारखंड जगुआर मुख्यालय में आईजी अमोल वी होमकर ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. कार्यक्रम में डीआईजी अनूप बिरथरे, एसपी शैलेंद्र वर्णवाल, अजीत पीटर डुंगडुंग समेत जगुआर के सभी कर्मी उपस्थित थे.
रांची एसएसपी ने पुलिस लाइन में किया झंडोत्तोलन:वहीं रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन किया. इस दौरान शहर के तमाम वरीय पुलिस अफसर और पुलिसकर्मी मौजूद रहे.