झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईडी की कार्रवाई के बाद एक्शन में डीजीपी, सभी जिलों के एसपी से कहा- अवैध खनन पर लगाएं लगाम, नहीं तो नपेंगे - रांची न्यूज

इन दिनों अवैध खनन मामले को लेकर झारखंड की राजनीति गरमाई हुई है. वहीं, ईडी की कार्रवाई में अवैध खनन को लेकर कई खुलासे में हुए हैं. ईडी की कार्रवाई को देखते हुए झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा भी एक्शन में नजर आए. उन्होंने राज्य के सभी एसपी निर्देश दिया है कि हर हाल में अवैध खनन पर लगाम लगनी चाहिए.

DGP Neeraj Sinha instructs all SPs to stop illegal mining
DGP Neeraj Sinha instructs all SPs to stop illegal mining

By

Published : May 20, 2022, 8:48 PM IST

Updated : May 20, 2022, 10:34 PM IST

रांची: राज्य पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों के एसपी और रेल एसपी के कामकाज की बारी बारी से समीक्षा हुई. तकरीबन चार घंटे तक चली समीक्षा के दौरान डीजीपी नीरज सिन्हा ने संगठित आपराधिक गिरोहों की गतिविधियों पर हर हाल में अंकुश लगाने का निर्देश दिया है. बैठक के दौरान डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को चेताया है कि वह अपने जिलों में अवैध खनन हो हर हाल में रोकें. अगर अवैध खनन में किसी पुलिस अफसर की भूमिका पाई गई तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-5 दिन बढ़ाई गई पूजा सिंघल की रिमांड, सीए सुमन कुमार को भेजा गया जेल



संगठित अपराधिक गैंग व उसके सदस्यों पर कैसे लगेगा लगाम: झारखंड में संगठित आपराधिक गिरोहों के आतंक को लेकर डीजीपी ने चिंता जताई है. डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस एसपी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने जिलों में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोहों पर नकेल कसे, खासकर मीटिंग में धनबाद में चल रहे गैंगवार और रंगदारी के मामलों पर हर हाल में रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि बैठक में सभी जिलों में सक्रिय संगठित अपराधिक गैंग और उसके सदस्यों की गतिविधि पर भी बैठक में चर्चा हुई. हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले बड़े अपराधियों पर कार्रवाई के लिए योजना बनी है. जेल में बंद अपराधी अगर अंदर से रंगदारी मांग रहे हैं, तो उनके ऊपर भी सीसीए की कार्रवाई की जाएगी. जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों पर लगाम कसी जा सके, इसके लिए जिलाबदर की कार्रवाई और आपराधिक मामलों में संलिप्तता पाए जाने पर जमानत रद्द करने की कार्रवाई करने का निर्देश जिलों के एसपी को दिया गया है.

देखें पूरी खबर
एटीएस निभाएगी सक्रिय भूमिका: मीटिंग के दौरान झारखंड एटीएस की टीम ने पिछले 3 महीनों के भीतर राज्य के अलग-अलग जिलों में संगठित आपराधिक गिरोह के द्वारा किए गए घटनाओं का विवरण पेश किया गया. इस दौरान एटीएस की सहायता से संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की रणनीति भी तैयार की गई है.ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन माइनिंग लीज मामलाः अब 24 मई को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

कोयला तस्करी को लेकर डीजीपी गंभीर:बैठक के दौरान डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी एक बार फिर चेताए गए हैं कि वह अपने जिलों में कोयला, बालू समेत अन्य सारी तस्करी रोकें. वरना यह माना जाएगा कि तस्करी में जिलों के एसपी की सहमति भी है. डीजीपी ने जिलों के एसपी को संबोधित करते हुए कहा है कि वह अपने क्षेत्राधिकार में कोयला, बालू तस्करी पर पूरी तरह लगाम लगाएं, साथ ही जहां कहीं भी तस्करी की बात सामने आए वहां के स्थानीय अफसर पर कड़ी कार्रवाई करें. गौरतलब है कि इन दिनों अवैध खनन मामले को लेकर झारखंड की राजनीति गरमाई हुई है वहीं ईडी की कार्रवाई में अवैध खनन को लेकर कई खुलासे में हुए हैं.

स्पीडी ट्रायल भी होगा:मीटिंग को लेकर आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि जिन अपराधियों के खिलाफ चार्जशीट दायर हो चुकी है, उनके ट्रायल की मॉनिटरिंग का निर्देश जिलों के एसपी को दिया गया है. जिलों के एसपी ऐसे अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के जरिए भी सजा दिलाएं. बैठक में सीआईडी एडीजी ने कांडों की समीक्षा पर विस्तृत रिपोर्ट भी दी.

पंचायत चुनाव को लेकर हुई समीक्षा:डीजीपी की मीटिंग के दौरान झारखंड में चल रहे पंचायत चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई. झारखंड में सुरक्षाबलों की सक्रियता के बीच दो चरणों का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपटा लिया गया है. आगे होने वाले दो चरणों के चुनाव के लिए भी सभी जिलों के एसपी को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है.

Last Updated : May 20, 2022, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details