रांचीःझारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने बुधवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर बुधवार को सभी जिलों के एसपी और जोनल डीआईजी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक में डीजीपी ने एसपी को निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराएं.
यह भी पढ़ेंःडीसी ने लगाई लापरवाही बरतने वाले निजी लैब संचालकों को लगाई फटकार, क्षमता से कम जांच करने वाले तीन लैब को नोटिस
कड़े कदम उठाने की जरूरत
राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और आम लोगों की लापरवाही को लेकर पुलिस बेहद परेशान है. बुधवार को राज्य पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने कोरोना संक्रमण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को कोराना संक्रमण से बचाव को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
इस दिशा-निर्देश को सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित कराएं. आम लोगों को कोराना संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन कराने को लेकर जागरूक अभियान के साथ-साथ नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई भी करें.
थानों और बैरकों को सेनेटाइज कराने का निर्देश
डीजीपी ने बैठक में उपस्थित एसपी व डीआईजी से कहा कि मास्क चेकिंग अभियान के दौरान आम लोगों से बेहतर व्यवहार करें. इसके साथ ही पुलिसकर्मी भी संक्रमण से बचने को लेकर सतर्क रहें. पुलिस केंद्रों, थाना परिसर और बैरकों को सेनेटाइज कराने का निर्देश दिया गया है. इस मौके पर एडीजी आरके मल्लिक, आईजी अभियान अमोल वी होमकर, रांची डीआईजी पंकज कंबोज भी उपस्थित थे.